• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. शेयर बाजार
  3. समाचार
  4. Latest prices of Mumbai Stock Market on 19th April 2024
Last Updated : शुक्रवार, 19 अप्रैल 2024 (17:23 IST)

Share bazaar में 4 दिनों से जारी गिरावट थमी, Sensex 599 और Nifty 151 अंक उछला

प्रमुख शेयरों में रही लाभ हानि

Share bazaar में 4 दिनों से जारी गिरावट थमी, Sensex 599 और Nifty 151 अंक उछला - Latest prices of Mumbai Stock Market on 19th April 2024
Share bazaar News: बैंक एवं वाहन शेयरों (bank and auto shares) में कम मूल्य पर अधिक खरीदारी आने से घरेलू शेयर बाजार शुक्रवार को शुरुआती निचले स्तर से उबरकर बढ़त के साथ बंद हुए और 4 दिनों से जारी गिरावट का सिलसिला थम गया। बीएसई (BSE) का 30 शेयरों वाला सूचकांक सेंसेक्स (Sensex) 599.34 अंक यानी 0.83 प्रतिशत चढ़कर 73,088.33 पर बंद हुआ। निफ्टी (Nifty) में 151 अंक का उछाल देखा गया।

 
सेंसेक्स गिरावट के साथ खुला : हालांकि सेंसेक्स गिरावट के साथ खुला था और शुरुआती कारोबार में 672.53 अंक यानी 0.92 प्रतिशत तक लुढ़कते हुए 71,816.46 के निचले स्तर तक खिसक गया था। लेकिन बैंक शेयरों में खरीदारी आने से सेंसेक्स तेजी पकड़ने में सफल रहा। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का सूचकांक निफ्टी भी 151.15 अंक यानी 0.69 प्रतिशत उछलकर 22,147 अंक पर बंद हुआ।
 
शुरुआती कारोबार में यह 21,777.65 के निचले स्तर तक गिर गया था लेकिन बाद में बढ़त के साथ बंद हुआ। इसके साथ ही दोनों प्रमुख सूचकांकों में बीते 4 कारोबारी सत्रों से जारी गिरावट का सिलसिला थम गया। इन 4 दिनों में सेंसेक्स और निफ्टी दोनों में ही खासी गिरावट देखी गई।

 
इन शेयरों में रहा लाभ-हानि : सेंसेक्स के समूह में शामिल कंपनियों में बजाज फाइनेंस, महिंद्रा एंड महिंद्रा, एचडीएफसी बैंक, जेएसडब्ल्यू स्टील, मारुति, विप्रो, भारती एयरटेल, बजाज फिनसर्व, आईसीआईसीआई बैंक और आईटीसी प्रमुख रूप से बढ़त हासिल करने में सफल रहीं। दूसरी तरफ नेस्ले इंडिया, एचसीएल टेक्नोलॉजीज, लार्सन एंड टुब्रो, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज, टाटा मोटर्स और इन्फोसिस के शेयरों में गिरावट दर्ज की गई। वित्त वर्ष 2024-25 के लिए कंपनी का राजस्व वृद्धि अनुमान बाजार की उम्मीदों के अनुरूप नहीं रहने से इन्फोसिस में लगभग 1 प्रतिशत की गिरावट रही।

 
एशिया व यूरोप के बाजारों में : एशिया के अन्य बाजारों में दक्षिण कोरिया का कॉस्पी, जापान का निक्की, चीन का शंघाई कंपोजिट और हांगकांग का हैंगसेंग गिरावट में रहे। यूरोप के बाजार भी शुरुआती कारोबार में नुकसान में थे। अमेरिका के अधिकांश बाजार गुरुवार को गिरावट के साथ बंद हुए थे।
 
इजराइल की कार्रवाई के बाद भारतीय बाजारों में उत्साह : जियोजीत फाइनेंशियल सर्विसेज के शोध प्रमुख विनोद नायर ने कहा कि वैश्विक स्तर पर कमजोर रुख रहने के बावजूद ईरान के खिलाफ इजराइल की कार्रवाई के बाद तनाव बढ़ने की आशंका सीमित रहने से भारतीय बाजारों में उत्साह देखा गया। खासकर बड़ी कंपनियों के शेयरों में मजबूत सुधार आया। हालांकि तेल की ऊंची कीमतों से मुद्रास्फीति का जोखिम बना हुआ है।
 
अंतरराष्ट्रीय तेल मानक ब्रेंट क्रूड 0.55 प्रतिशत चढ़कर 87.62 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया। शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक, विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने गुरुवार को 4,260.33 करोड़ रुपये मूल्य के शेयरों की शुद्ध बिकवाली की।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta