गुरुवार, 14 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. शेयर बाजार
  3. समाचार
  4. Stock market declined for the third consecutive day
Last Updated : मंगलवार, 16 अप्रैल 2024 (17:30 IST)

पश्चिम एशिया संकट से शेयर बाजार में संकट, सेंसेक्स 456 अंक और लुढ़का

निफ्टी में भी 125 अंक की गिरावट रही

पश्चिम एशिया संकट से शेयर बाजार में संकट, सेंसेक्स 456 अंक और लुढ़का - Stock market declined for the third consecutive day
Share bazaar News: स्थानीय शेयर बाजारों (stock markets) में मंगलवार को लगातार तीसरे दिन गिरावट रही और बीएसई सेंसेक्स (Sensex) 456 अंक लुढ़क गया। वैश्विक बाजारों में कमजोर रुख और पश्चिम एशिया में तनाव बढ़ने की आशंका के बीच मुख्य रूप से सूचना प्रौद्योगिकी (IT) शेयरों में बिकवाली से बाजार नीचे आया।

 
पूंजी निकासी से भी निवेशकों की धारणा प्रभावित : विदेशी संस्थागत निवेशकों की पूंजी निकासी से भी निवेशकों की धारणा प्रभावित हुई। 30 शेयरों पर आधारित बीएसई सेंसेक्स 456.10 अंक यानी 0.62 प्रतिशत की गिरावट के साथ 72,943.68 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान एक समय यह 714.75 अंक तक लुढ़क गया था। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 124.60 अंक यानी 0.56 प्रतिशत की गिरावट के साथ 22,147.90 अंक पर बंद हुआ।
 
इन शेयरों में रहा लाभ व हानि : सेंसेक्स के शेयरों में इन्फोसिस, इंडसइंड बैंक, बजाज फिनसर्व, विप्रो, एचसीएल टेक्नोलॉजीज, बजाज फाइनेंस, टेक महिंद्रा, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज और लार्सन एंड टुब्रो प्रमुख रूप से नुकसान में रहे। दूसरी तरफ लाभ में रहने वाले शेयरों में टाइटन, हिंदुस्तान यूनिलीवर, एचडीएफसी बैंक, मारुति, आईटीसी, पॉवरग्रिड और रिलायंस इंडस्ट्रीज शामिल हैं।

 
एशिया, यूरोप व अमेरिकी बाजारों में : एशिया के अन्य बाजारों में दक्षिण कोरिया का कॉस्पी, जापान का निक्की, चीन का शंघाई कम्पोजिट और हांगकांग का हैंगसेंग नुकसान में रहे। यूरोप के प्रमुख बाजारों में शुरुआती कारोबार में गिरावट का रुख रहा। अमेरिकी बाजार वॉल स्ट्रीट में सोमवार को गिरावट रही थी।
 
इजराइल के सैन्य प्रमुख ने सोमवार को कहा कि उनका देश ईरान के हमले का जवाब देगा। हालांकि उन्होंने इस बारे में विस्तार से कुछ नहीं बताया कि यह हमला कब और कैसे किया जाएगा। इस बीच विश्व नेताओं ने इजराइल से पश्चिम एशिया में जवाबी कार्रवाई से बचने का आग्रह किया है।

 
ब्रेंट क्रूड 89.87 डॉलर प्रति बैरल : वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड 0.26 प्रतिशत की गिरावट के साथ 89.87 डॉलर प्रति बैरल रहा। शेयर बाजार के आंकड़ों के अनुसार, विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने सोमवार को 3,268 करोड़ रुपए मूल्य के शेयर बेचे। बीएसई सेंसेक्स ने सोमवार को 845.12 अंक का गोता लगाया था जबकि एनएसई निफ्टी 246.90 अंक के नुकसान में रहा था।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta
ये भी पढ़ें
Ram Navami 2024: अयोध्या राम मंदिर में कैसे कर सकते हैं दर्शन, जानें आरती का समय