शुक्रवार, 20 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. रूस-यूक्रेन वॉर
  3. न्यूज़ : रूस-यूक्रेन वॉर
  4. Russia preparing for the most dangerous attack on Kiev
Written By
Last Updated : सोमवार, 28 फ़रवरी 2022 (10:02 IST)

Russia Ukraine War: कीव पर सबसे 'खतरनाक' हमले की तैयारी में रूस, सैटेलाइट तस्वीरों में नजर आया 'प्लान', टारगेट से सिर्फ 40 मिल दूर

Russia Ukraine War: कीव पर सबसे 'खतरनाक' हमले की तैयारी में रूस, सैटेलाइट तस्वीरों में नजर आया 'प्लान', टारगेट से सिर्फ 40 मिल दूर - Russia preparing for the most dangerous attack on Kiev
तमाम प्रतिबंधों के बावजूद यूक्रेन पर रूस के हमले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। इसके विपरीत रूस ने यूक्रेन पर अपने हमले और ज्यादा तेज कर दिए हैं। रूस का रुख और आक्रमक हो रहा है। वह यूक्रेन के कई शहरों पर मिसाइल से हमले कर रहा है।

रविवार को उसने यूक्रेन के दूसरे सबसे बड़े शहर खार्किव पर फिर से कब्जा जमा लिया। रविवार को ही कुछ सैटेलाइट पिक्चर सामने आई, जिसमें रूस की बड़ी सेना नजर आ रही है और वह यूक्रेन के कई शहरों पर धावा बोलने को तैयारी में है।

कुछ सैटेलाइट तस्वीरों को देखने के बाद यह दावा किया जा रहा है। कीव पर बहुत ही आक्रमक तरीके से हमले को तैयार रूस मैक्सार टेक्नोलॉजी की ओर से जारी इन सैलेटलाइट तस्वीरों में यूक्रेन के इवांकिव में रूसी सैनिकों का एक बड़ा काफिला दिख रहा है।

काफिला 3.25 मील से अधिक तक फैला हुआ है और कीव की दिशा में आगे बढ़ रहा है, जो लोकेशन पॉइंट से महज 40 मील दूर है। वहीं एक सैटेलाइट इमेज में रूस के सैनिकों की ओर से बिल्डिंगों पर दागे गए मिसाइल के बाद आग और धुआं निकलता भी दिख रहा है।
ये भी पढ़ें
मौसम अपडेट : कई राज्‍यों में बारिश का अलर्ट, दिल्‍ली में चमकी ठंड