शुक्रवार, 20 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. रूस-यूक्रेन वॉर
  3. न्यूज़ : रूस-यूक्रेन वॉर
  4. India did not vote in UN for the second time in three days
Written By
Last Updated : सोमवार, 28 फ़रवरी 2022 (09:47 IST)

Ukraine- Russia War: तीन दिनों में दूसरी बार भारत ने UN में नहीं किया वोटिंग

Ukraine- Russia War: तीन दिनों में दूसरी बार भारत ने UN में नहीं किया वोटिंग - India did not vote in UN for the second time in three days
यूक्रेन पर रूस के हमले के मुद्दे पर संयुक्त राष्ट्र (United Nations) की 193 सदस्यीय महासभा (UNGA) का आपातकालीन विशेष सत्र आहूत करने पर संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (UNSC) में हुए मतदान में भारत ने भाग नहीं लिया। हालांकि, नई दिल्ली ने बेलारूस की सीमा पर बातचीत करने के मास्को और कीव के फैसले का स्वागत किया। 
 
तीन दिनों के अंदर यह दूसरा मौका है, जब भारत ने संयुक्त राष्ट्र में यूक्रेन संकट पर वोटिंग से परहेज किया हो। इससे दो दिन पहले यूक्रेन के खिलाफ रूसी हमले पर संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के एक प्रस्ताव को रूस ने वीटो के जरिए बाधित कर दिया था।

उस दिन भी भारत ने चीन और UAE के साथ वोटिंग से परहेज किया था और दोनों पक्षों से बातचीत के जरिए विवाद सुलझाने का आह्वान किया था।

विशेष सत्र आहूत करने पर मतदान के लिए 15 सदस्यीय सुरक्षा परिषद की बैठक (स्थानीय समयानुसार) रविवार दोपहर हुई।

महासभा के 1950 से अब तक ऐसे केवल 10 सत्र आहूत किये गए हैं। भारत इस मतदान से दूर रहा, जबकि रूस ने इस प्रस्ताव के खिलाफ मतदान किया और परिषद के 11 सदस्यों ने इसके समर्थन में मतदान किया।

सत्र आहूत करने के लिए मतदान प्रक्रिया के दौरान सुरक्षा परिषद के पांच स्थायी सदस्य- चीन, फ्रांस, रूस, ब्रिटेन और अमेरिका अपनी वीटो शक्ति का इस्तेमाल नहीं कर सकते थे।
ये भी पढ़ें
स्‍टडी में खुलासा: कोरोना मरीजों को स्ट्रोक का ज्यादा खतरा