गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. रूस-यूक्रेन वॉर
  3. न्यूज़ : रूस-यूक्रेन वॉर
  4. Conspiracy to assassinate Ukrainian President Zelensky
Written By
Last Updated : सोमवार, 28 फ़रवरी 2022 (10:30 IST)

यूक्रेन के प्रेसीडेंट जेलेंस्की की हत्या की साजिश, 400 आतंकी कर रहे कीव में एंट्री, यूक्रेन का दावा हम जीत रहे हैं जंग

यूक्रेन के प्रेसीडेंट जेलेंस्की की हत्या की साजिश, 400 आतंकी कर रहे कीव में एंट्री, यूक्रेन का दावा हम जीत रहे हैं जंग - Conspiracy to assassinate Ukrainian President Zelensky
यूक्रेन- रूस वॉर के बीच अब आतंकियों की एंट्री की भी रिपोर्ट सामने आ रही है। एक तरफ जहां रूस के टैंक और सेना ने यूक्रेन की राजधानी कीव को चारों तरफ से घेर रखा है, वहीं बेलारूस भी यूक्रेन पर हमले में रूस की मदद कर रहा है।

दूसरी तरफ सामने आई कुछ सैटेलाइट तस्वीरों से खुलासा हुआ है कि रूस कीव पर अब तक का सबसे खतरनाक हमला करने की योजना बना रहा है।

इसी बीच मीडिया रिपोर्ट में सामने आया है कि युद्ध के साथ ही रूस यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की की हत्या की भी साजिश कर रहा है। बताया जा रहा है कि इस हत्या के लिए करीब 400 आतंकी को कीव के आसपास भेजा गया है, जो यूक्रेन की राजधानी कीव में एंट्री करने की योजना बना रहा है।

बता दें कि राष्ट्रपति जेलेंस्की ने अपने एक बयान में कहा था कि वे और उनका परिवार रूस के टारगेट पर है। वहीं रविवार को यूक्रेन ने दावा किया कि रूसी सेना ने कीव में परमाणु कचरे को निशाना बनाया, सेना ने यहां मिसाइल हमला किया।

आशंका जताई जा रही है कि इससे वहां रेडिएशन का खतरा बढ़ सकता है। यूक्रेन का कहना है कि चेनोर्बिल परमाणु संयंत्र पर रूसी सेना द्वारा कब्जा किए जाने के बाद उसकी सैन्य गतिविधियां भी बढ़ी हैं और इससे भी रेडिएशन का स्तर बढ़ने की आशंका है।

यूक्रेन के परमाणु ऊर्जा नियामक ने कहा कि चेनोर्बिल परमाणु संयंत्र के आसपास के क्षेत्र में सामान्य से अधिक गामा विकिरण स्तर का पता चला है।

हालांकि, इसी बीच सोमवार को जंग के बीच यूक्रेन के रक्षामंत्री ने दावा किया है कि यूक्रेन को दुनियाभर से मदद मिल रही है। उन्होंने दावा किया है कि रूस की सेना को हम कडी टक्कर दे रहे हैं और हम यह जंग जीत रहे हैं।
ये भी पढ़ें
जंग से सहमा बाजार, शुरुआती कारोबार में सेंसेक्‍स लुढ़का, निफ्टी भी टूटा