Last Modified: वाराणसी ,
मंगलवार, 21 अगस्त 2012 (10:39 IST)
लड़की को डंसने के बाद सांप की मौत
FILE
सर्पदंश से इनसानों की मौत की खबरें तो आती रहती हैं लेकिन किसी को डंसने के बाद सांप मर जाए और प्रभावित इनसान जिंदा रहे तो यह चर्चा का विषय बनना स्वभाविक है। ऐसी ही एक घटना उत्तर प्रदेश के वाराणसी में सामने आई है।
कपसेठी थाना क्षेत्र के सरुलहा गांव में 14 वर्षीय पुष्पा पटेल जो शौच के लिए खेत में गई थी और वहां उसे सांप ने डंस लिया। किशोरी घबरा गई लेकिन कुछ देर में सापं छटपटाने लगा। देखते ही देखते उसकी मौत हो गई।
किशोरी मृत सांप को अपने घर ले आई और एक टोकरी के नीचे रख दिया। घटना की जानकारी पर घर वालों ने झाड़फूंक कराया। किशोरी पूरी तरह ठीक है। यह घटना क्षेत्र में चर्चा का विषय बनी है। (वार्ता)