Last Modified: रांची ,
बुधवार, 27 अगस्त 2014 (13:08 IST)
मंदिरों से नहीं हटेगी साईं की मूर्तियां...
FILE
रांची। छत्तीसगढ़ के गृहमंत्री रामसेवक पैकरा ने कहा कि सबकी अपनी अपनी आस्था है और सभी अपने अपने भगवान की पूजा करने के लिए स्वतंत्र हैं। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ के मंदिरों से साईं की प्रतिमाएं नहीं हटाई जाएंगी।
गौरतलब है कि छत्तीसगढ़ के कवर्धा में आयोजित हुई धर्म संसद में 13 अखाड़ों के प्रमुखों ने साईं को भगवान मानने से इनकार कर दिया था। उनका कहना था कि साईं के भगवान होने का कोई प्रामाणिक दस्तावेज नहीं है।
उन्होंने कहा कि लोग गलत रास्ते पर जा रहे हैं और उन्हें वापस लाने के लिए ही धर्म संसद बुलाई गई है। धर्म संसद में आए हुए विद्वानों ने कहा कि साईं बाबा न गुरु हैं, न अवतार और न ही संत।
धर्मसंसद को संबोधित करते हुए शंकराचार्य स्वरूपानंद सरस्वती ने कहा था कि साईं का कोई अस्तित्व ही नहीं है। इसलिए पूजा का कोई फल नहीं मिलने वाला। उन्होंने कहा कि हम साईं की मूर्ति तोड़ने नहीं जा रहे बल्कि उनका अस्तित्व शून्य करने जा रहे हैं।