ऑनलाइन गेम से युवक का हुआ बुरा हाल, खो दिया मानसिक संतुलन
राजस्थान के चित्तौड़गढ़ से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। युवक को ऑनलाइन गेम की ऐसी लत लगी कि उसे रस्सियों से बांधना पड़ा। परिवार का कहना है कि उनका बेटा ऑनलाइन गेम 'फ्री फायर गेम' के चक्कर में पागलों जैसी हरकतें करने लगा है। युवक सड़क पर गाड़ियों को रोककर हैकर-हैकर चिल्लाता है। उसकी हरकतों को देखते हुए लोगों ने उसे रस्सियों से एक खाट में बांध दिया है। जैसे ही रस्सी खुलती है वो फिर से भाग जाता है।
मामला चित्तौड़गढ़ के भदेसर इलाके का है। बताया जा रहा है कि 22 साल का इरफान कुछ दिन पहले ही बिहार से लौटा है और वह घंटों मोबाइल पर ऑनलाइन गेम खेला करता था। गुरुवार रात अचानक गेम खेलते खेलते उसका फोन बंद हो गया। इसके बाद से वो पागलों जैसी हरकत करने लगा। परिवार का कहना है कि युवक बार-बार 'हैकर आया', 'पासवर्ड चेंज' और आईडी लॉक' जैसी बातें बोल रहा है।