गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Arvind Kejriwal said that 'employment budget' will create jobs
Written By
Last Updated : शनिवार, 26 मार्च 2022 (14:35 IST)

केजरीवाल बोले, नौकरियां पैदा करेगा 'रोजगार बजट', आगामी 5 साल में 4500 करोड़ खर्च करेगी सरकार

केजरीवाल बोले, नौकरियां पैदा करेगा 'रोजगार बजट', आगामी 5 साल में 4500 करोड़ खर्च करेगी सरकार - Arvind Kejriwal said that 'employment budget' will create jobs
नई दिल्ली। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शनिवार को कहा कि उनकी सरकार का 'रोजगार बजट' युवाओं के लिए बड़े स्तर पर रोजगार के अवसर पैदा करेगा। केजरीवाल ने कहा कि बजट में दिल्ली के हर वर्ग का ध्यान रखा गया है।

 
केजरीवाल ने ट्वीट किया कि उपमुख्यमंत्री एवं वित्तमंत्री मनीष सिसोदियाजी को दिल्ली के लिए 'रोजगार बजट' पेश करने पर बहुत-बहुत बधाई। यह बजट युवाओं के लिए बड़े स्तर पर रोजगार तैयार करेगा। इस बजट में दिल्ली के हर वर्ग का ख्याल रखा गया है।'

 
सिसोदिया ने लगातार 8वें वर्ष बजट पेश करते हुए कहा कि सरकार दिल्ली में 20 लाख नौकरियां पैदा करने के लिए अगले 5 साल में 4,500 करोड़ रुपए खर्च करेगी। उन्होंने शनिवार को विधानसभा में वित्त वर्ष 2022-23 के लिए 75,800 करोड़ रुपए का बजट पेश किया, जो पिछले वर्ष की तुलना में 9.86 प्रतिशत अधिक है। वित्त वर्ष 2021-22 के लिए बजट का आकार 69,000 करोड़ रुपए था।
ये भी पढ़ें
मिशन 2023: बुजुर्गों के साथ मुख्यमंत्री और मंत्री करेंगे तीर्थ, हवाई यात्रा की भी सुविधा, CM कन्या विवाह योजना में E-Voucher देने पर विचार