रविवार, 13 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. Young Man killed six people in the family
Written By
Last Modified: शनिवार, 3 अगस्त 2019 (13:43 IST)

दर्दनाक, परिवार के 6 लोगों की हत्या कर युवक ने की खुदकुशी

Murder
मोगा। पंजाब के मोगा जिले में कस्बा बाघापुराना के गांव नथुवाला में एक युवक ने कथित तौर पर शादी का दबाव डालने से नाराज होकर परिवार के 6 लोगों की गोली मारकर हत्या कर दी और बाद में आत्महत्या कर ली। इस घटना में युवक के दादा गंभीर रूप से घायल हो गए हैं।

प्राप्त जानकारी के अनुसार घटना शुक्रवार रात की है। बाईस वर्षीय संदीप सिंह अभी शादी नहीं करना चाहता था और परिवार के लोग शादी के लिए दबाव बना रहे थे। इसी से नाराज होकर उसने ऐसा भयानक कदम उठाया। युवक के घायल दादा को उपचार के लिए फरीदकोट अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

युवक परिवार का इकलौता बेटा था। परिवार वालों ने उसकी शादी तय कर दी थी और कुछ दिनों बाद उसका विवाह होने वाला था। उसकी 2 बहनें हैं जिसमें से एक का विवाह शहजादी गांव में हुआ है। दूसरी बहन विदेश में रह रही है। संदीप शुक्रवार को ही अपनी बहन और भानजी को सुसराल से लेकर आया था।

मोगा के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एचपीएस परमार और पुलिस उपाधीक्षक घटनास्थल पर पहुंच गए हैं। पुलिस ने सभी शवों को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है।
ये भी पढ़ें
उमर बोले- कश्मीर में 'कुछ' तो हो रहा है, मगर क्या...