सोमवार, 30 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. Threat to actor Kaushik Sen
Written By
Last Modified: गुरुवार, 25 जुलाई 2019 (12:39 IST)

अभिनेता को मिली हत्या की धमकी, मॉब लिंचिंग के खिलाफ उठाई थी आवाज

अभिनेता को मिली हत्या की धमकी, मॉब लिंचिंग के खिलाफ उठाई थी आवाज - Threat to actor Kaushik Sen
कोलकाता। भीड़ हिंसा के मुद्दे पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को लिखे गए पत्र पर हस्ताक्षर करने वालों में से एक अभिनेता कौशिक सेन ने गुरुवार को कहा कि उन्हें धमकीभरा फोन आया है। सेन ने कहा, मुझे बोला गया कि अगर मैं अपना तरीका नहीं बदलता हूं, तो मेरी हत्या कर दी जाएगी।

सेन ने कहा कि पुलिस को इसके बारे में सूचित कर दिया गया है और उन्हें फोन नंबर भेज दिया है। सेन ने बताया कि कल (बुधवार को) मुझे अज्ञात नंबर से एक कॉल आया जिसमें मुझे पीट-पीटकर हत्या करने और असहिष्णुता के खिलाफ आवाज उठाना बंद नहीं करने पर गंभीर परिणाम भुगतने की धमकी दी गई।

सेन ने कह, मुझे बोला गया कि अगर मैं अपना तरीका नहीं बदलता हूं, तो मेरी हत्या कर दी जाएगी। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। सेन ने कहा कि ईमानदारी से कहूं तो मैं इस तरह के कॉल को लेकर चिंतित नहीं हूं। मैंने कॉल के बारे में पत्र पर हस्ताक्षर करने वाले अन्य लोगों को भी सूचित कर दिया है और उन्हें भी फोन नंबर भेज दिया है।

गौरतलब है कि फिल्म निर्माताओं, लेखकों और अभिनेताओं सहित 49 प्रतिष्ठित हस्तियों ने मंगलवार को प्रधानमंत्री को पत्र लिखकर देश में भीड़ हिंसा और पीट-पीटकर हत्या की हालिया घटनाओं पर चिंता व्यक्त की है।
ये भी पढ़ें
NCP को बड़ा झटका, शिवसेना में शामिल हुए सचिन अहिर