बुधवार, 25 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. mob lynching in Bihar kills 3 people
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 19 जुलाई 2019 (12:41 IST)

बिहार में मॉब लिंचिंग, 3 लोगों को पीटकर मार डाला

बिहार में मॉब लिंचिंग, 3 लोगों को पीटकर मार डाला - mob lynching in Bihar kills 3 people
बिहार के सारण जिले में एक दिल दहला देने वाले घटनाक्रम में भीड़ ने पशु चोरी के आरोप में 3 लोगों को पीट-पीटकर मार डाला। पुलिस मामले की जांच कर रही है। 
 
सारण के बनियापुर में लोगों ने पशु चोरी के संदेह मात्र पर शुक्रवार की सुबह तीन लोगों की पीट-पीटकर हत्या कर दी। लोगों ने शक के आधार पर इन लोगों को बेहरमी से पीटना शुरू कर दिया जिससे उनकी मौत हो गई। मृतकों के परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है।
 
दरअसल, बीती रात पिकअप से आकर पालतू पशु चोरी करने के आरोप में ग्रामीणों 3 लोगों को पकड़कर उनकी जमकर पिटाई की। इनका चौथा साथी भागने में सफल रहा। ग्रामीणों ने पीकअप गाड़ी जब्त कर और घटना की सूचना पुलिस को दी।
 
पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर उन्हें पोस्टमॉर्टम के लिए छपरा भेज दिया है और कई थाना की पुलिस घटनास्थल पर पहुंच मामले की जांच कर रही है।
 
बकरा चोरी के आरोपियों को भीड़ ने पीटा : इससे पहले 18 जुलाई यानी गुरुवार को मध्य प्रदेश के नीमच जिले में भी भीड़ ने बकरा चोरी करने के आरोप में तीन युवकों की जमकर पिटाई कर दी और उनकी मोटर साइकिल को आग के हवाले कर दिया। पुलिस ने इस मामले में 5 लोगों को गिरफ्तार किया था। 
 
ये भी पढ़ें
क्या मोदी सरकार सबको FREE में सोलर पैनल बांट रही है...