टिकटॉक वीडियो को लेकर विवादों में घिरा तेलंगाना के मंत्री का पोता
हैदराबाद। तेलंगाना के गृहमंत्री मोहम्मद महमूद अली का पोता मोबाइल ऐप 'टिकटॉक' पर उस वीडियो के वायरल होने के बाद विवादों में घिर गया है जिसमें स्पष्ट रूप से वह एक पुलिस वाहन पर बैठा दिख रहा है।
गृहमंत्री के पोते फुरकान अहमद एक वीडियो में एक अन्य व्यक्ति के साथ पुलिस वाहन के बोनट पर बैठे दिख रहे हैं। अहमद के साथ बैठा अन्य व्यक्ति अचानक नीचे उतरता है और एक फिल्म के डॉयलाग पर होंठ हिलाता है और कथित रूप से आईजी रैंक के एक अधिकारी को धमकाता है।
इस वीडियो क्लिप को लेकर अली ने कहा कि वे यहां यकतपुर में 2 दिन पहले एक समारोह में गए थे, जहां एक स्थानीय व्यक्ति ने यह वीडियो बनाया। मंत्री ने कहा कि मेरा पोता केवल वाहन के ऊपर बैठा था और किसी स्थानीय व्यक्ति ने यह वीडियो बनाया। हम इसकी जांच करेंगे।
उन्होंने कहा कि उनके पोते का इससे कोई लेना-देना नहीं है। पुलिस सूत्रों ने बताया कि पुलिस के सभी वाहन डीजीपी के नाम के तहत पंजीकृत हैं और यह वाहन गृहमंत्री को आवंटित था। उन्होंने कहा कि यातायात का कोई उल्लंघन नहीं हुआ है। (भाषा)