अव्यवस्था देख भड़के योगी के मंत्री, लगाई फटकार...
लखनऊ। उत्तरप्रदेश के स्वास्थ्य राज्यमंत्री ने प्रतापगढ़ में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की अव्यवस्था पर गहरा असंतोष जताया और 2 दिन के अंदर सभी व्यवस्थाएं चुस्त-दुरुस्त करने के निर्देश दिए हैं।
प्रदेश के चिकित्सा एवं स्वास्थ्य राज्यमंत्री डॉ. महेन्द्र सिंह ने शुक्रवार को प्रतापगढ़ के कुण्डा में स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने पाया कि सभी जगह अव्यवस्था तथा गंदगी फैली हुई है तथा डॉक्टर एवं अन्य स्टाफ नदारद थे। इस पर उन्होंने गहरा असंतोष व्यक्त किया और सभी व्यवस्थाओं को 2 दिन के अंदर चुस्त-दुरुस्त करने के सख्त निर्देश देते हुए केंद्र व्यवस्थापक को कड़ी फटकार लगाई।
डॉ. सिंह प्रत्येक डॉक्टर के कक्ष में गए और वहां मौजूद मरीजों ने उन्हें बताया कि डॉक्टर, फार्मासिस्ट तथा अन्य स्टाफ भी समय से नहीं आते हैं। डॉक्टर ठीक से नहीं देखते हैं और प्राय: दवाएं भी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से नहीं मिलती हैं।
राज्यमंत्री ने कहा कि देश की वर्तमान सरकार की प्राथमिकता जनता की सेवा करना है। स्वास्थ्य सेवाएं महत्वपूर्ण है। इनमें किसी प्रकार की कमी अथवा शिथिलता को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और दोषी लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। (वार्ता)