• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. प्रादेशिक
  4. Yogi government gift to farmers
Written By
Last Modified: लखनऊ , शुक्रवार, 27 अक्टूबर 2017 (09:02 IST)

योगी सरकार ने किसानों को दिया बड़ा तोहफा, दस रुपए तक बढ़ाया गन्ना खरीद मूल्य

Yogi government
लखनऊ। उत्तर प्रदेश सरकार ने किसानों को तोहफा देते हुए गन्ने का राज्य परामर्शित मूल्य (एसएपी) को दस रुपए तक बढ़ाने का निर्णय लिया है। राज्य के चीनी उद्योग एवं गन्ना विकास राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) सुरेश राणा ने यह जानकारी दी।
 
उन्होंने बताया कि गन्ने की अगैती प्रजातियों के लिए 315 रुपए प्रति कुंटल से बढ़ाकर 325 रुपए कर दिया गया है। इसी प्रकार सामान्य प्रजाति के 305 रुपए से बढ़ाकर 315 रुपए किया गया है। इसके अलावा, अनुपयुक्त प्रजाति के लिए 300 रुपए प्रति कुंटल को बढ़ाकर 310 रुपए कर दिया गया है।
 
उन्होंने बताया कि राज्य की समस्त चीनी मिलों, जिनमें सहकारी, निगम एवं निजी क्षेत्र की मिलें शामिल हैं। नए पेराई सत्र में गन्ने के बढ़े दाम से किसानों को भुगतान करेंगी।
 
उन्होंने बताया कि मौजूदा पेराई सत्र के लिए चीनी मिलों के बाहर क्रय केन्द्र से गन्ने का परिवहन मिल गेट तक कराए जाने में होने वाली ढुलाई कटौती की दर केन्द्र सरकार द्वारा 27 सितम्बर की अधिसूचना के अनुसार 42 पैसे प्रति कुन्तल प्रति किलोमीटर अधिकतम 08 रुपए 35 पैसे प्रति कुन्तल निर्धारित की गई है। (वार्ता) 
ये भी पढ़ें
छत्तीसगढ़ में सीडी कांड, पत्रकार विनोद वर्मा गिरफ्तार