1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. Yogi Adityanath warns those who spoil the atmosphere
Written By
पुनः संशोधित: शनिवार, 7 अगस्त 2021 (00:05 IST)

CM योगी ने माहौल खराब करने वालों को चेताया, कहा- ये होगा एक्‍शन...

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने शुक्रवार को कहा कि केंद्र और राज्‍य सरकार की नकारात्मक छवि प्रस्तुत करने वालों को जवाब देने की जरूरत है और इसके लिए मुहूर्त देखे बिना सोशल मीडिया पर सक्रिय होना पड़ेगा।

लखनऊ के इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में शुक्रवार को भारतीय जनता पार्टी की उत्तर प्रदेश इकाई की आईटी और सोशल मीडिया विभाग की कार्यशाला को संबोधित करते हुए योगी आदित्यनाथ ने कहा, हम सच्चाई को सामने रखने का प्रयास नहीं करते हैं, यह हमारी कमी है। इस कमी का फायदा विपक्ष के लोग उठाते हैं।

उन्होंने कहा, हमें व्यावसायिक दक्षता के साथ टीम बनाकर काम करना होगा और मुट्ठीभर जो लोग माहौल खराब करने का काम कर रहे हैं, उनको जवाब देना होगा। योगी ने कहा कि सोशल मीडिया की भूमिका के जरिए सकारात्मक रूप से आगे बढ़ना होगा।

मुख्यमंत्री ने कहा, कोई किसानों पर चर्चा करता है तो उनको बताइए कि 45 लाख गन्ना किसानों को 1.40 लाख करोड़ रुपए से अधिक गन्ना मूल्य का भुगतान किया गया। हम सरकार की उपलब्धियों में अपने शब्दों को जोड़कर और प्रभावी बना सकते हैं।

उन्होंने कहा, मै पिछले तीन-चार वर्षों से देख रहा हूं कि अनावश्यक मुद्दों को बेवजह उकेरा जाता है। भारत सरकार अपनी किसी बड़ी उपलब्धि के साथ सामने आ रही हो तो देश के अंदर वातावरण को खराब करने का माध्यम बनता है सोशल मीडिया।

प्रदेश आईटी व सोशल मीडिया की कार्यशाला के उद्घाटन सत्र को प्रदेश महामंत्री (संगठन) सुनील बंसल व राष्ट्रीय संयोजक आईटी व सोशल मीडिया प्रभारी अमित मालवीय ने सम्बोधित किया। वहीं समापन सत्र में प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह के अलावा उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य व डॉ. दिनेश शर्मा ने भी संबोधित किया।(भाषा)
ये भी पढ़ें
मध्यप्रदेश के अशोकनगर में बाढ़ का कहर, 6 गांवों में फंसे 50 से ज्यादा लोग