सोमवार, 23 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. Yogi Adityanath Uttar Pradesh Surface and Water Resources Minister
Written By
Last Updated :कानपुर , सोमवार, 13 अगस्त 2018 (16:31 IST)

दिसम्बर के बाद गंगा नदी में नहीं गिरना चाहिए कोई नाला : योगी आदित्यनाथ

दिसम्बर के बाद गंगा नदी में नहीं गिरना चाहिए कोई नाला : योगी आदित्यनाथ - Yogi Adityanath Uttar Pradesh Surface and Water Resources Minister
कानपुर। उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जीवनदायिनी गंगा नदी में गिर रहे नालों को टैप करने के निर्देश देते हुए कहा है कि आगामी 15 दिसंबर के बाद इसमें कोई भी नाला नहीं गिरना चाहिए।      
 
योगी और भूतल परिवहन एवं जल संसाधन मंत्री नितिन गडकरी ने सोमवार को यहां 'नमामि गंगे' के तहत हो रहे काम की समीक्षा की। मुख्यमंत्री ने कहा कि जीवनदायिनी गंगा नदी को स्वच्छ तथा निर्मल बनाने का काम प्रदेश और केंद्र सरकार की प्राथमिकता में है। उन्होंने कहा कि 15 दिसंबर के बाद गंगा नदी में कोई भी नाला नहीं गिरना चाहिए। राज्य में कहीं से भी इस मामले में शिकायत मिलने पर कोई भी दोषी छोड़ा नहीं जाएगा।
 
मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि हर हाल में निर्धारित अवधि में नाले को टैप करा दें। किसी भी कीमत पर गंगा नदी में कोई भी नाला नहीं गिरना चाहिए। उन्होंने नमामि गंगे परियोजना के टैप हो रहे नालों के बारे में जानकारी ली। 63 करोड़ की परियोजना में सीसामऊ समेत छ: नालों को मोड़कर एसटीपी तक ले जाना है। इस नाले में 140 एमएलडी गंदगी सीधे गंगा नदी में गिर रही थी। बकरमंडी पर नाले की आंशिक टैपिंग के बाद यहां अब केवल 60 एमएलडी गंदा पानी ही गिर रहा है।
 
योगी ने भूतल परिवहन एवं जल संसाधन मंत्री नितिन गडकरी ने भैरोघाट पर सीसामऊ नाले को टैप करने के कार्य का निरीक्षण किया। उन्होंने जल निगम के अधिकारियों से परियोजना के बारे में जानकारी ली। इस समय गंगा नदी का जलस्तर बढ़ जाने के कारण वहां काम रुका पड़ा है। 'नमामि गंगे' परियोजना की समीक्षा में कानपुर, इलाहाबाद, वाराणसी, मुरादाबाद, और गाजियाबाद के अधिकारियों ने भाग लिया। इस अवसर पर उनके साथ औद्योगिक विकास मंत्री सतीश महाना मौजूद थे।(वार्ता)