मंगलवार, 15 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. क्राइम
  4. Gang rape victim, suicide, Uttar Pradesh police
Written By
Last Modified: शनिवार, 11 अगस्त 2018 (13:25 IST)

यूपी में गैंगरेप पीड़िता ने की आत्महत्या की कोशिश, कार्रवाई न होने से परेशान

Gang rape victim
मुजफ्फरनगर। उत्तर प्रदेश के शामली जिले के एक गांव में सामूहिक दुष्कर्म पीड़िता ने मामले में पुलिस की ओर से कोई कार्रवाई नहीं होने पर परेशान होकर आत्महत्या करने की कोशिश की। पीड़िता के परिजन ने आरोप लगाया कि आरोपियों के खिलाफ पुलिस द्वारा उचित कार्रवाई नहीं किए जाने से वह परेशान थी।


झिंझना के थाना प्रभारी (एसएचओ) राजकुमार शर्मा ने बताया कि महिला ने शुक्रवार को जहर खाकर आत्महत्या करने की कोशिश की। अधिकारी ने बताया कि इस मामले में दो आरोपियों में से एक को कल गिरफ्तार कर लिया गया।

महिला का एक अस्पताल में इलाज चल रहा है। पीड़िता के परिजन ने आरोप लगाया कि आरोपियों के खिलाफ पुलिस द्वारा उचित कार्रवाई नहीं किए जाने से वह परेशान थी।

महिला के पिता द्वारा दर्ज कराई गई शिकायत के मुताबिक, पांच अगस्त को युवकों ने उनकी बेटी से दुष्कर्म किया था। शर्मा ने बताया कि मामले की जांच चल रही है और दूसरे आरोपी को पकड़ने के प्रयास किए जा रहे हैं। (भाषा)
ये भी पढ़ें
आत्महत्या करने के लिए चुरा लिया विमान, टापू पर जाकर कर दिया क्रैश