• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Weather updates
Written By
Last Modified: शनिवार, 11 अगस्त 2018 (21:58 IST)

मौसम अपडेट : 16 राज्यों में अगले दो दिनों में भारी बारिश के आसार

मौसम अपडेट : 16 राज्यों में अगले दो दिनों में भारी बारिश के आसार - Weather updates
नई दिल्ली। राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (एनडीएमए) ने शनिवार को कहा कि केरल, उत्तराखंड और पश्चिम बंगाल समेत 16 राज्यों में अगले 2 दिनों में भारी से बहुत भारी बारिश होने के आसार हैं। मछुआरों को मध्य अरब सागर में नहीं जाने की सलाह दी गई है।
 
 
एनडीएमए ने एक बयान में कहा कि बंगाल की खाड़ी के आसपास के इलाकों में भी भारी बारिश के आसार हैं। भारतीय मौसम विभाग के एक बुलेटिन के हवाले से एनडीएमए ने बताया कि उत्तराखंड के दूरदराज के क्षेत्रों में रविवार और सोमवार को भारी बारिश होने की चेतावनी दी गई है। इसमें कहा गया है कि पश्चिम मध्य अरब सागर में समुद्रीय स्थितियां खराब से बेहद खराब होने के आसार हैं। मछुआरों को इस क्षेत्र में नहीं जाने की सलाह दी गई है।
 
उत्तराखंड, उपहिमालयी पश्चिम बंगाल, सिक्किम, हिमाचल प्रदेश, उत्तरप्रदेश, छत्तीसगढ़, बिहार, झारखंड, ओडिशा, अरुणाचल प्रदेश, असम, मेघालय, तटीय आंध्रप्रदेश, तटीय कर्नाटक, तमिलनाडु और केरल के दूरदराज के क्षेत्रों में भारी से बहुत भारी बारिश होने का अनुमान है। इस बार मानसून के दौरान अब तक 7 राज्यों में बाढ़ और बारिश से संबंधित घटनाओं में 718 लोगों की मौत हो चुकी है।
 
गृह मंत्रालय के राष्ट्रीय आपातकालीन प्रतिक्रिया केंद्र (एनईआरसी) के अनुसार उत्तरप्रदेश में 171, पश्चिम बंगाल में 170, केरल में 178 और महाराष्ट्र में 139 लोगों की मौत हो चुकी हैं। इसके अलावा गुजरात में 52, असम में 44 और नगालैंड में 8 लोगों की मौत हुई है। राज्यों में बारिश से संबंधित घटनाओं में कुल 26 लोग लापता भी हुए हैं जिनमें से केरल में 21 और पश्चिम बंगाल में 5 लोग लापता हुए जबकि 244 अन्य लोग घायल हुए हैं। (भाषा)
ये भी पढ़ें
केरल में बाढ़ से अब तक 37 लोगों की मौत, अगले दो दिनों तक फिर भारी बारिश की चेतावनी