मंगलवार, 24 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. West Bengal Joint Entrance Exam Result Declared
Written By
Last Modified: कोलकाता , शुक्रवार, 26 मई 2023 (20:25 IST)

WBJEE Result 2023 : पश्चिम बंगाल JEE का रिजल्‍ट घोषित, 96913 अभ्यर्थी हुए सफल

WBJEE Result 2023 : पश्चिम बंगाल JEE का रिजल्‍ट घोषित, 96913 अभ्यर्थी हुए सफल - West Bengal Joint Entrance Exam Result Declared
WBJEE Result 2023 : इंजीनियरिंग और आर्किटेक्चर पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए आयोजित पश्चिम बंगाल संयुक्त प्रवेश परीक्षा (WBJEE) के परिणाम शुक्रवार को घोषित कर दिए गए और इसमें कुल 96913 उम्मीदवारों ने सफलता हासिल की है।

दिल्ली पब्लिक स्कूल (डीपीएस), रूबी पार्क के मोहम्मद साहिल अख्तर और सोहम दास ने क्रमश: पहला और दूसरा स्थान हासिल किया है। डब्ल्यूबीजेईई बोर्ड के अध्यक्ष मलएंदु साहा ने कहा कि बांकुरा बंग विद्यालय की सारा मुखर्जी इस परीक्षा में तीसरे स्थान पर रही हैं।

उन्होंने बताया कि कुल 1,24,919 उम्मीदवारों ने परीक्षा के लिए नामांकन किया था, जबकि 97,524 इसमें शामिल हुए थे और 96,913 उम्मीदवार उत्तीर्ण घोषित किए गए हैं। साहा ने कहा कि अर्हता प्राप्त करने वाले उम्मीदवारों में से 69,560 पश्चिम बंगाल से हैं।

यह परीक्षा 30 अप्रैल को राज्य के 303 केंद्रों और पूर्वोत्तर भारत के तीन स्थानों पर आयोजित की गई थी। इसमें गणित, भौतिकी और रसायन विज्ञान की परीक्षा हुई थी।
Edited By : Chetan Gour (भाषा)
ये भी पढ़ें
इतिहास रचने वाली इंदौर की गुरदीप को 10000 रुपए की प्रोत्साहन राशि