गुरुवार, 17 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. Weather Update: Fatehpur coldest place in Rajasthan
Written By
Last Modified: सोमवार, 21 नवंबर 2022 (12:22 IST)

Weather Update: राजस्थान का फतेहपुर सबसे ठंडा, बढ़ा सर्दी का सितम

Weather Update
जयपुर। राजस्थान में सर्दी का सितम बढ़ने लगा है। रविवार रात को राज्य के फतेहपुर में न्यूनतम तापमान 6.3 डिग्री सेल्सियस और चूरू में 6.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। राजस्थान में अगले कुछ दिनों तक मौसम शुष्क रहने के आसार हैं।
 
मौसम विभाग के अनुसार, रविवार रात को फतेहपुर में न्यूनतम तापमान 6.3 डिग्री, चूरू में 6.7 डिग्री, चित्तौड़गढ़ में 8.0 डिग्री, भीलवाड़ा, नागौर व फलौदी में 9.2 डिग्री, पिलानी व संगरिया में 9.5 डिग्री, माउंट आबू में 9.6 डिग्री और अलवर में 9.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
 
विभाग ने बताया कि राजधानी जयपुर में बीते चौबीस घंटे में अधिकतम और न्यूतनतम तापमान क्रमश: 26.6 डिग्री व 12.6 डिग्री सेल्सियस रहा।
 
मौसम केंद्र के अनुसार, राजस्थान में अगले कुछ दिनों तक मौसम शुष्क बना रहेगा और तापमान में कोई खास उतार-चढ़ाव होने की संभावना नहीं है। (एजेंसी)
Edited by: Vrijendra Singh Jhala