शनिवार, 5 अक्टूबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Snowfall in Jammu and Kashmir
Written By
Last Updated : सोमवार, 21 नवंबर 2022 (08:34 IST)

Weather Updates: जम्मू-कश्मीर में हुई बर्फबारी, पंजाब, हरियाणा और दिल्ली में न्यूनतम तापमान बढ़ा

Kashmir Snowfall
नई दिल्ली। दक्षिण बंगाल की खाड़ी के मध्य भागों पर अच्छी तरह से चिह्नित निम्न दबाव का क्षेत्र उत्तर-पश्चिम दिशा को एक अवसाद में केंद्रित हो गया है। जम्मू-कश्मीर में बर्फबारी हुई तथा पंजाब, हरियाणा और दिल्ली में न्यूनतम तापमान में वृद्धि हुई है। दक्षिण केरल और लक्षद्वीप में एक-दो जगहों पर हल्की बारिश हुई। गिलगित बाल्टिस्तान, मुजफ्फराबाद और जम्मू-कश्मीर में छिटपुट हल्की बारिश और बर्फबारी हुई।
 
निम्न दबाव का क्षेत्र  कल शाम 5.30 बजे यह दक्षिण-पश्चिम और उससे सटे दक्षिण-पूर्व बंगाल की खाड़ी में 10 डिग्री उत्तर और देशांतर 85.5 डिग्री पूर्व में जाफना श्रीलंका से लगभग 600 किमी पूर्व में कराईकल से 30 किमी पूर्व दक्षिण पूर्व में था। यह सिस्टम अगले दो दिनों के दौरान उत्तर तमिलनाडु और दक्षिण आंध्रप्रदेश के तटों की ओर बढ़ना जारी रखेगा। पश्चिमी विक्षोभ दूर पूर्व की ओर चला गया है।
 
पिछले 24 घंटों की मौसमी हलचल :  स्काईमेट के अनुसार पिछले 24 घंटों के दौरान अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में हल्की से मध्यम बारिश हुई। दक्षिण केरल और लक्षद्वीप में एक-दो जगहों पर हल्की बारिश हुई। गिलगित बाल्टिस्तान, मुजफ्फराबाद और जम्मू-कश्मीर में छिटपुट हल्की बारिश और बर्फबारी हुई। पंजाब, हरियाणा और दिल्ली में न्यूनतम तापमान में मामूली वृद्धि हुई।
 
अगले 24 घंटों की संभावित गतिविधि : अगले 24 घंटों के दौरान आंध्रप्रदेश के दक्षिणी तट और तमिलनाडु के उत्तरी तट पर एक या दो स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में एक या दो स्थानों पर मध्यम बारिश हो सकती है। रायलसीमा और दक्षिण आंतरिक कर्नाटक और तेलंगाना के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश संभव है। अगले 24 घंटों के दौरान उत्तर-पश्चिम और मध्यभारत में रात का तापमान स्थिर रह सकता है और उसके बाद गिरना शुरू हो जाएगा।
 
Edited by: Ravindra Gupta
ये भी पढ़ें
जब राहुल ने मां से पूछा, ‘क्या मैं सुंदर दिखता हूं’, सोनिया ने दिया ये जवाब...