मंगलवार, 12 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. snowfall in himachal pradesh
Written By हिमा अग्रवाल
Last Modified: गुरुवार, 10 नवंबर 2022 (10:10 IST)

उत्तराखंड में बदला मौसम, बद्रीनाथ धाम में बिछने लगी है बर्फ की चादर

उत्तराखंड में बदला मौसम, बद्रीनाथ धाम में बिछने लगी है बर्फ की चादर - snowfall in himachal pradesh
उत्तराखंड में मौसम ने करवट ले ली है, यहां बर्फबारी होनी शुरू हो गई है। मैदानी क्षेत्रों में भी ठंड का अहसास होने लगा है। उत्तराखंड में पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने के कारण चमोली जिले के उच्च हिमाचल क्षेत्र में बर्फबारी हुई है, जिसके चलते बद्रीनाथ यात्रा पर पहुंचे भक्तों को बर्फबारी देखने के साथ कड़ाके की ठंड भी देखने को मिल रही है।
 
उत्तराखंड के मौसम विभाग के मुताबिक चमोली, बागेश्वर, रुद्रप्रयाग और पिथौरागढ़ में गुरुवार को बारिश और बर्फबारी हो सकती है, जिसके चलते पारा लुढक जायेगा और ठंड बढ़ जायेगी।
 
पहाड़ी क्षेत्रों मौसम बदलने से ठंड बढ़ गई है, उत्तराखंड के बदरीपुरी में हो रही बर्फबारी बद्रीनाथ मंदिर के परिसर तक पहुंच गई है।
 
बद्रीनाथ धाम की यात्रा अपने अंतिम चरण में चल रही है, आगामी 19 नवंबर को बद्रीनाथ धाम के कपाट बंद हो जायेंगे। कपाट बंद होने से पहले ही यहां पर सर्दी का सितम शुरू हो गया और शिव भक्तों को बाबा बद्री विशाल धाम में बर्फबारी देखने को मिल रही है। बद्रीनाथ मंदिर से लेकर बस स्टैंड तक बर्फ की सफेद चादर की डेढ़ इंच मोटी चादर बिछी नजर आ रही है।
 
बद्रीनाथ धाम क्षेत्र के होटल में रूके सैलानी इस बर्फबारी को इंज्वॉय कर रहे है और इस दुर्लभ नजारे,भू बैकुंठ धाम को पूरी तरह बर्फ के आगोश में समाया देखकर प्रफुल्लित हो रहे है। इस समय भगवान बदरी विशाल की नगरी पूरी सफेद रंग में रंगी नजर आ रही है।
 
प्रकृति की सफेद चादर में बद्रीनाथ धाम लिपट रहा है और ठंड का सितम बढ़ गया है। वही हेमकुंड साहिब, फूलों की घाटी, रुद्रनाथ सहित ऊंचाई वाले पहाड़ी क्षेत्रों में बर्फबारी ने ठंड का अहसास बढ़ा दिया है।
ये भी पढ़ें
Petrol Diesel Prices : कच्‍चे तेल के दामों में गिरावट से बदले ईंधन के दाम, जानिए क्या हैं ताजा भाव