शुक्रवार, 10 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. Viewer dies at Jallikattu event in Tamil Nadu
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 14 जनवरी 2022 (21:41 IST)

तमिलनाडु : जल्लीकट्टू कार्यक्रम में दर्शक की मौत, 78 अन्य लोग घायल

तमिलनाडु : जल्लीकट्टू कार्यक्रम में दर्शक की मौत, 78 अन्य लोग घायल - Viewer dies at Jallikattu event in Tamil Nadu
मदुरै। तमिलनाडु के मदुरै जिले के अवनियापुरम में शुक्रवार को पोंगल उत्सव के दौरान आयोजित वार्षिक 'जल्लीकट्टू' कार्यक्रम में एक दर्शक की सांड की टक्कर की वजह से मौत हो गई और 78 अन्य घायल हो गए।

आधिकारिक सूत्रों ने कहा कि मृतक की पहचान बालामुरुगन (18) के रूप में हुई है। वह उस समय गंभीर रूप से घायल हो गया, जब वादीवासल (एक संकीर्ण प्रवेश द्वार जिसके माध्यम से सांडों को एक के बाद एक अखाड़े में छोड़ा जाता है) से निकलकर एक सांड ने उस पर हमला कर दिया। उसे घायलावस्था में सरकारी राजाजी अस्पताल ले जाया गया, जहां उसने दम तोड़ दिया।

इस दौरान 78 अन्य लोग और घायल हो गए हैं जिनमें से 17 लोगों को ज्याद चोटें आई हैं। उन लोगों को जीआरएच अस्पताल में भर्ती कराया गया तथा अन्य घायलों का इलाज जल्लीकट्टू के निकट ही मेडिकल टीम द्वारा किया गया।

इससे पहले तमिलनाडु के वित्तमंत्री पीटीआर पलनिवेल त्यागराजन, वाणिज्यिक कर मंत्री पी. मूर्ति और जिलाधिकारी डॉ. एस अनीश शेखर ने इस कार्यक्रम की हरी झंडी दिखाकर शुरुआत की।(वार्ता)
ये भी पढ़ें
पंजाब को दहलाने की साजिश, भारत-पाकिस्‍तान बॉर्डर के पास मिला 5 किलो आईईडी