बुधवार, 2 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. Eyes of Lord Ayyappa idol seen opening and closing
Written By
Last Updated : गुरुवार, 30 दिसंबर 2021 (00:19 IST)

भगवान अयप्पा की मूर्ति की आंखें खुलती और बंद होती दिखीं, वीडियो हुआ वायरल

Lord Ayyappa Statue
कोयंबटूर (तमिलनाडु)। सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें भगवान अयप्पा की मूर्ति की आंखें अभिषेक के दौरान खुलती और बंद होती हुई दिखीं।

वीडियो शनिवार को यहां मणिकंदस्वामी मंदिर का है, जब भगवान अयप्पा के 3000 से अधिक श्रद्धालु 40वीं वार्षिक पूजा के लिए एकत्र हुए थे। मूर्ति को फूलों से सजाने के साथ बुजुर्ग श्रद्धालुओं ने परंपरा के अनुसार, उस पर घी डाला और इसकी वीडियोग्राफी करने वालों ने देखा कि मूर्ति की आंखें खुल रही हैं और बंद हो रही हैं।

ऐसा चार बार हुआ और इलाके के लोग इस बारे में सुनकर मंदिर में जमा होने लगे। चमत्कारिक बताई जा रही इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।(भाषा)
File photo
ये भी पढ़ें
Corona के वैश्विक मामले पिछले सप्ताह 11 फीसदी बढ़े, Omicron का खतरा अधिक