शनिवार, 12 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. Night Curfew in TamilNadu
Written By
Last Modified: बुधवार, 5 जनवरी 2022 (20:02 IST)

तमिलनाडु में नाइट कर्फ्यू लागू, रविवार को रहेगा पूर्ण लॉकडाउन

Tamil Nadu
चेन्नई। कोरोनावायरस (Coronavirus) संक्रमण के बढ़ते मामलों को काबू करने के लिए तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम. के. स्टालिन ने बुधवार को नई पाबंदियों और रात 10 बजे से सुबह 5 बजे तक की रात्रि कर्फ्यू की घोषणा की है जो छह जनवरी से प्रभावी होंगे।
 
सरकार ने कहा कि रविवार (नौ जनवरी) को सबकुछ बंद रहेगा तथा बसों, लोकल ट्रेनों तथा मेट्रो में सिर्फ 50 प्रतिशत क्षमता के साथ संचालन की अनुमति होगी।
 
सरकारी विज्ञप्ति के अनुसार, सभी सरकारी और निजी ‘पोंगल आयोजनों’ एवं संस्कृतिक कार्यक्रमों को स्थगित किया जा रहा है और सभी मनोरंजन तथा अन्य पार्क बंद रहेंगे। 
 
सप्ताह में शुक्रवार, शनिवार और रविवार को लोगों को धार्मिक स्थलों पर जाने की अनुमति नहीं होगी। राजनीतिक, सांस्कृतिक और सामाजिक आयोजनों के संबंध में फिलहाल लागू पाबंदियां जारी रहेंगी।
ये भी पढ़ें
दिल्ली-मुंबई में बेकाबू हुआ कोरोना, सामने आए रिकॉर्डतोड़ मामले