सोमवार, 23 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Glenn Maxwell tested positive for COVID
Written By
Last Updated : बुधवार, 5 जनवरी 2022 (15:03 IST)

ग्लेन मैक्सवेल हुए कोरोना संक्रमित, बिग बैश का मैच भी हुआ स्थगित

ग्लेन मैक्सवेल हुए कोरोना संक्रमित, बिग बैश का मैच भी हुआ स्थगित - Glenn Maxwell tested positive for COVID
मेलबोर्न: ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर एवं बिग बैश लीग (बीबीएल) फ्रेंचाइजी मेलबोर्न स्टार्स के कप्तान ग्लेन मैक्सवेल कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। फ्रेंचाइजी ने बुधवार को इसकी पुष्टि की।

मेलबोर्न स्टार्स ने एक ट्वीट में लिखा, “ हम इस बात की पुष्टि करते हैं कि मैक्सवेल रैपिड एंटीजन टेस्ट में कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। ”

उल्लेखनीय है कि बीबीएल में अब तक 12 खिलाड़ी और सपोर्ट स्टाफ के आठ सदस्य कोरोना की चपेट में आ चुके हैं। मैक्सवेल इस सूची में नया नाम हैं।

ब्रिस्बेन हीट और सिडनी सिक्सर्स के बीच बीबीएल मैच कोरोना के कारण रद्द

ब्रिस्बेन हीट और सिडनी सिक्सर्स के बीच आज यहां होने वाला बिग बैश लीग (बीबीएल) मैच कोरोना वायरस के प्रकोप के कारण रद्द कर दिया गया।

बीबीएल ने एक विज्ञप्ति में इसकी पुष्टि करते हुए कहा, “ ब्रिस्बेन हीट के 12 खिलाड़ी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। टीम आज रात के मैच के लिए 13 सदस्यों की आवश्यक टीम के लिए 24 घंटे में पर्याप्त रिप्लेसमेंट (प्रतिस्थापन) खिलाड़ियों को लाने में असमर्थ थी। लीग जल्द ही मैच की नई तारीख की घोषणा करेगी। ”ब्रिस्बेन हीट का हालांकि छह जनवरी को मेलबोर्न रेनेगेड्स के खिलाफ होने वाला मैच योजना के अनुसार आगे बढ़ने कह की जानकारी है।

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने बीबीएल के शेड्यूल में किया था बदलाव

शेड्यूल में बदलाव के अनुसार पर्थ स्कॉर्चर्स और सिडनी सिक्सर्स के बीच अब छह जनवरी के बजाय मंगलवार को खेला गया था, जबकि ब्रिस्बेन हीट का सिडनी सिक्सर्स के खिलाफ मैच एक दिन आगे बढ़ गया था जो बुधवार को होना था लेकिन कोरोना के कारण यह मैच स्थगित होता है। वहीं पर्थ स्कॉर्चर्स और सिडनी थंडर, जो बुधवार को भिड़ने वाले थे, अब गुरुवार को आमने-सामने होंगे।(वार्ता)
ये भी पढ़ें
रहाणे और पुजारा ने आलोचकों को दिया करारा जवाब, जड़े अर्धशतक