गुरुवार, 9 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. corona at amitabh home
Written By
Last Modified: बुधवार, 5 जनवरी 2022 (11:17 IST)

अमिताभ के घर कोरोना की दस्तक, प्रशंसकों ने की सलामती की दुआएं

अमिताभ के घर कोरोना की दस्तक, प्रशंसकों ने की सलामती की दुआएं - corona at amitabh home
मुंबई। मेगास्टर अमिताभ बच्चन ने अपने ब्लॉग में बताया कि वह अपने घर पर कोविड-19 संबंधी स्थिति से निपट रहे हैं और अपने प्रशंसकों के साथ थोड़े समय बाद जुड़ेंगे।
 
अमिताभ बच्चन अपनी निजी और पेशेवर जिंदगी से जुड़ी बातें नियमित रूप से ब्लॉग के जरिए अपने प्रशंसकों के साथ साझा करते हैं।
 
अभिनेता (79) ने मंगलवार को ब्लॉग में केवल एक पंक्ति लिखी, 'घर में कोविड-19 संबंधी स्थिति से निपट रहा हूं...थोड़े समय बाद जुड़ेंगे।'
 
इस ब्लॉग के ‘कमेंट सेक्शन’ में अभिनेता के कई प्रशंसकों ने उनके और उनके परिवार की सलामती के लिए दुआएं कीं।
 
बिग बी ने मई 2021 में कोविड-19 रोधी टीके की दूसरी खुराक भी ले ली थी। 2020 में, अमिताभ बच्चन, उनके बेटे अभिषेक बच्चन, उनकी बहू एश्वर्या राय बच्चन और पोती आराध्या बच्चन कोरोना वायरस से संक्रमित हो गए थे। (भाषा) 
ये भी पढ़ें
घर में बिजली नहीं थी! : पप्पू का पटाखा जोक