सोनू निगम परिवार समेत कोरोना संक्रमित, वीडियो शेयर कर दी जानकारी
मुंबई। देश में कोरोनावायरस के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। मशहूर सिंगर सोनू निगम भी परिवार समेत कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। उन्होंने अपने कोरोना संक्रमित होने की जानकारी अपने सोशल मीडिया पर शेयर की।
सोनू ने वीडियो शेयर कर कहा कि उनकी पत्नी मधुरिमा, बेटा नीवान और बहन भी कोरोना से संक्रमित हो गए हैं। सोनू फिलहाल अपने परिवार से साथ दुबई में है और उन्होंने खुद को क्वारंटीन कर लिया है।
उल्लेखनीय है कि बॉलीवुड इंडस्ट्री में इन दिनों कई लोग कोरोना की चपेट में है। प्रेम चोपड़ा, जॉन अब्राहम, एकता कपूर, करीना कपूर, अर्जुन कपूर, अमृता अरोड़ा, नोरा फतेही, मृणाल ठाकुर आदि कई लोग हाल ही में कोरोना संक्रमित हुए। हालांकि, इनमें से कई सिलेब्रिटीज ठीक हो चुके हैं।