गुरुवार, 21 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. Very poisonous snake found in the house
Written By
Last Updated : शुक्रवार, 26 जून 2020 (20:52 IST)

घर में मिला रसेल्स वाइपर प्रजाति का बेहद विषैला सर्प, 35 बच्चों को जन्म दिया

घर में मिला रसेल्स वाइपर प्रजाति का बेहद विषैला सर्प, 35 बच्चों को जन्म दिया - Very poisonous snake found in the house
कोयंबटूर। बेहद विषैले सर्पों में से एक रसेल्स वाइपर प्रजाति के एक सांप ने यहां के नजदीक एक गांव में शुक्रवार को 35 बच्चों को जन्म दिया। सामान्य तौर पर सांप अंडे देते हैं और उन्हें सेते हैं, वहीं रसेल्स वाइपर प्रजाति के सर्प शरीर के अंदर ही अंडों को सेते हैं और बच्चों को जन्म देते हैं।

कोविमेडु गांव के निवासी मनोहरन ने अपने स्नानघर में एक सांप देखा और मुरली नाम के सपेरे को बुलाया।मुरली ने सांप को पकड़ लिया, तब पता चला कि यह रसेल्स वाइपर प्रजाति का सांप है। सपेरे ने सांप को जंगल में छोड़ने के लिए उसे एक बोरी में बंद कर लिया।

कुछ मिनट बाद उसे लगा कि मादा सर्प बच्चों को जन्म दे रही है और उसने बोरी एक पेड़ के नीचे रख दी। दो घंटे के बाद सपेरे को 35 छोटे सांप दिखाई दिए। मुरली ने बताया कि इन सभी को इरोड जिले में सत्यमंगलम के जंगल में छोड़ा जाएगा। (भाषा)
ये भी पढ़ें
कोरोनावायरस live Updates : दिल्ली में 31 जुलाई तक बंद रहेंगे स्कूल