शुक्रवार, 22 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. coronovirus

आखिर सांप की किस प्रजाति से चीन में पसर रहा ‘कोरोनावायरस’

आखिर सांप की किस प्रजाति से चीन में पसर रहा ‘कोरोनावायरस’ - coronovirus
दुनिया अब कोरोनावायरस से दहशत में है। हालांकि फिलहाल यह सिर्फ चीन में देखा जा रहा है। लेकिन इसकी आहट से भारत भी अलर्ट हो गया है। उधर चीन में तेजी से फैलने के कारण वहां कई शहरों को पूरी तरह से सील कर दिया गया है।

अब तक इस खतरनाक वायरस से देशभर में 41 लोगों की मौत हो गई है, जबकि पिछले 24 घंटे में हज़ारों की संख्या में लोग इस बीमारी के लक्षण की शिकायत कर रहे हैं। इस बीच वुहान (Wuhan) के बाद कई और शहरों को भी बंद करने के आदेश दे दिए गए हैं। लोगों को शहर छोड़ने के लिए मना कर दिया गया है। इसके बारे में अब तक कोई पुख्‍ता जानकारी नहीं मिलने के कारण इसे लेकर चिंता और ज्‍यादा बढ गई है।

चीन में फैले कोरोनावायरस (Coronavirus) को लेकर पूरी दुनिया सक्‍ते में है। अलग-अलग मेडिकल एजेंसियां इसकी खोज में लगी हुई हैं। जिस तरह से चीन में इस वायरस से लोगों की जिंदगियां जा रही हैं, उसे देखते हुए जितनी जल्‍दी हो सके इस पर काबू पाया जाना बेहद अनिवार्य हो गया है।

फिलहाल जो रिपोर्ट्स सामने आईं हैं, उसमें कहा जा रहा है कि यह सांप की दो प्रजातियों की वजह से फैल रहा है। आईए जानते हैं क्‍या कहती है रिपोर्ट्स।

क्‍या कहती है रिपोर्ट्स?
दरअसल इस वायरस को लेकर रोजाना नई-नई जानकारियां सामने आ रही हैं। सीएनएन न्यूज पर प्रकाशित एक रिपोर्ट के मुताबिक सांप की एक खास तरह की प्रजाति इस वायरस का कारण है। कहा जा रहा है कि यह वायरस Chinese krait और Chinese cobra सांप से आया है। ये दोनों ही बेहद जहरीले सांप हैं। इसी रिसर्च को महत्वपूर्ण मानकर वायरस के इलाज में इसकी मदद ली जा सकती है।

कुछ ही समय पहले वर्ल्‍ड हैल्‍थ ऑर्गनाईजेशन (WHO) ने भी यह बताया था कि यह वायरस जानवरों से संबंधित है। तब डब्‍लूएचओ ने कई जानवरों के नाम लिए थे। इसके अलावा वायरस को लेकर मांस और मछली बाजारों पर भी संदेह जाहिर किया गया था। इसी के बाद कोरोना वायरस का जेनेटिक डिटेल्स बेस्ड एनालिसिस किया गया है।
ये भी पढ़ें
corona : कोरोना से 'डरो' ना, बस यह 3 काम 'करो' ना...