• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. क्राइम
  4. खौफनाक, पत्नी को कोबरा और रसेल वाइपर सांप से कटवाकर कर दी हत्या
Written By
Last Updated : सोमवार, 25 मई 2020 (11:00 IST)

खौफनाक, पत्नी को कोबरा और रसेल वाइपर सांप से कटवाकर कर दी हत्या

Cobra snake
कोल्लम। केरल में एक व्यक्ति द्वारा इस महीने की शुरुआत में अपनी 25 वर्षीय पत्नी को सोते समय जहरीले सांप से डंसवाकर मार डालने का मामला सामने आया है। पुलिस के अनुसार परिवार वालों को उस व्यक्ति पर संदेह हो गया था, क्योंकि पिछले 3 महीनों में महिला को दूसरी बार सांप ने डंसा था।
पुलिस ने कहा कि अपराध शाखा द्वारा जांच के बाद उन्होंने पथनमथिट्टा जिले के अदूर के एक निजी बैंक कर्मचारी सूरज और उसे कोबरा और रसेल वाइपर सांप लाकर देने वाले सपेरे को गिरफ्तार कर लिया। ये दोनों सांप बहुत जहरीले होते हैं।
 
महिला के माता-पिता ने पुलिस से संपर्क किया और बताया कि कुछ महीने पहले वह एक सर्पदंश से बच गई थी। उन्हें 7 मई को ही अपनी बेटी की हत्या होने का संदेह था। पुलिस ने बताया कि दोनों की शादी को लगभग 2 साल हो गए थे और इस हैरान कर देने वाली हत्या के पीछे का कारण धन का लालच था। सूरज को शादी में बड़ी मात्रा में सोने के आभूषण मिले थे। (भाषा)