• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. vehicle owners should carry pollution control certificate or face punishment delhi transport department
Written By
Last Modified: रविवार, 19 सितम्बर 2021 (22:06 IST)

प्रदूषण पर दिल्ली सरकार सख्त, बिना प्रदूषण सर्टिफिकेट के चलाई गाड़ी तो रद्द हो जाएगा ड्राइविंग लाइसेंस, लगेगा 10 हजार तक का जुर्माना

प्रदूषण पर दिल्ली सरकार सख्त, बिना प्रदूषण सर्टिफिकेट के चलाई गाड़ी तो रद्द हो जाएगा ड्राइविंग लाइसेंस, लगेगा 10 हजार तक का जुर्माना - vehicle owners should carry pollution control certificate or face punishment delhi transport department
नई दिल्ली। दिल्ली सरकार ने कहा है कि 3 महीने के लिए ड्राइविंग लाइसेंस निलंबित होने समेत दंडात्मक कार्रवाई से बचने के लिए वाहन मालिकों को वैध ‘प्रदूषण नियंत्रण’ प्रमाण पत्र (PUC) लेकर चलना चाहिए।
 
परिवहन विभाग की ओर से रविवार को जारी एक सार्वजनिक नोटिस में कहा गया कि वैध पीयूसी के बिना पकड़े जाने पर वाहन मालिकों को छह महीने जेल की सजा या 10 हजार रुपए जुर्माना या दोनों भुगतना पड़ सकता है।
 
इसके अलावा तीन महीने के लिए ड्राइविंग लाइसेंस भी निलंबित किया जा सकता है। नोटिस में कहा गया, “दिल्ली राष्ट्रीय राजधानी सरकार के परिवहन विभाग ने दिल्ली में प्रदूषण नियंत्रित करने के लिए दिल्ली में सभी वाहन मालिकों से अनुरोध किया है कि वे वैध प्रदूषण नियंत्रण प्रमाण-पत्र के साथ ही वाहन चलाएं।
 
वाहनों से निकलने वाले प्रदूषण कारक तत्वों जैसे कार्बन डाईऑक्साइड और कार्बन मोनोऑक्साइड के लिए उनकी नियमित जांच की जाती है जिसके बाद पीयूसी दिया जाता है।
ये भी पढ़ें
Punjab : आज सुबह 11 बजे CM पद की शपथ लेंगे चरणजीत सिंह चन्नी, रावत बोले- सिद्धू की अगुवाई में लड़ेंगे विधानसभा चुनाव