फिर सुलगा उदयपुर, छात्र पर हमले के बाद तोड़फोड़ और आगजनी, धारा 144
Vandalism and arson in Udaipur: राजस्थान के उदयपुर स्थित एक सरकारी स्कूल में शुक्रवार को दो छात्रों के बीच हुई चाकूबाजी की घटना के बाद तनाव फैल गया। इस घटना के बाद आक्रोशित भीड़ ने आगजनी और तोड़फोड़ की। घटना के प्रशासन ने धारा 144 लगा थी। इस घटना के बाद से पूरे शहर में तनाव फैल गया है। घटना के विरोध में हिन्दू संगठन भी सड़क पर उतर आए और उन्होंने बाजार बंद करवा दिए।
आगजनी और तोड़फोड़ : दरअसल, शहर के सरकारी स्कूल में एक छात्र ने दूसरे छात्र पर चाकू से हमला कर दिया। जानकारी के मुताबिक घटना के विरोध में लोगों ने शॉपिंग मॉल में तोड़फोड़ और पथराव किया। एक गैरेज में खड़ी कारों में आग लगा दी। पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को लाठीचार्ज कर खदेड़ा। शहर के कई इलाकों में पथराव की घटनाएं भी सामने आई हैं।
शहर में में लगाई धारा 144 : बताया जा रहा है कि इस हमले में गंभीर रूप से घायल छात्र को शिक्षक की मदद से अस्पताल में भर्ती कराया गया। जिला कलेक्टर अरविंद पोसवाल ने बताया कि हमला करने वाले नाबालिग छात्र को हिरासत में लिया गया है साथ ही उसके पिता को भी गिरफ्तार कर लिया गया है। शहर में धारा 144 लगा दी गई है। वहीं, घटना से आक्रोशित लोगों ने चेतक सर्किल, हाथीपोल, अश्विनी बाजार, बापू बाजार और घंटाघर इलाके की दुकानों को बंद करवा दिया है। एहतियात के तौर पर प्रभावित इलाकों में पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई है।
क्या है मामला : उदयपुर के सूरजपपोल थाना क्षेत्र में सरकारी स्कूल के दो बच्चों के बीच हुए झगड़े के चलते चाकूबाजी हो गई। घायल छात्र को एमबी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसकी स्थिति स्थिर बनी हुई है।
2022 में क्या हुआ था : भीमा कस्बे के रहने वाले 40 वर्षीय कन्हैयालाल की जून 2022 में कुछ कट्टरपंथियों ने गला रेतकर हत्या कर दी थी। हत्या के बाद दोनों आरोपियों ने वीडियो बनाकर हत्या की जिम्मेदारी ली। इस घटना का वीडियो वायरल होने के बाद उदयपुर के व्यापारियों का गुस्सा फूट पड़ा था और आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर विरोध प्रदर्शन हुए थे। उस दौरान शहर में इंटरनेट सेवा बंद कर दी गई और धानमंडी, घंटाघर, हाथीपोल, अंबामाता, सूरजपोल, भूपालपुरा और सवीना थाना क्षेत्रों में कर्फ्यू लगा दिया गया था।
Edited by: Vrijendra Singh Jhala