CM पुष्कर धामी बोले, UCC मुस्लिम महिलाओं का उत्पीड़न समाप्त करेगी
Uttarakhand UCC news : उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि समान नागरिक संहिता (UCC) राज्य के प्रत्येक नागरिक को उनके धर्म या जाति के बावजूद समान अधिकार प्रदान करेगी और मुस्लिम महिलाओं का उत्पीड़न समाप्त करेगी।
धामी मुख्यमंत्री के रूप में अपने दूसरे कार्यकाल के तीन साल पूरे होने पर उन्हें बधाई देने के लिए यहां गांधी पार्क में आयोजित एक समारोह में उपस्थित लोगों को संबोधित कर रहे थे।
धामी ने कहा कि उनकी सरकार देवभूमि के लोगों की उम्मीदों पर खरा उतर रही है, जिन्होंने लगातार दूसरे कार्यकाल के लिए भाजपा को अपना जनादेश दिया है।
उन्होंने कहा कि समान नागरिक संहिता (यूसीसी) 27 जनवरी को लागू की गई, जिससे उत्तराखंड स्वतंत्र भारत में इसे लागू करने वाला पहला राज्य बन गया। इससे सभी को समान अधिकार मिलेंगे। इससे हमारी मुस्लिम बहनों का उत्पीड़न समाप्त हो जाएगा।
edited by : Nrapendra Gupta