• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. Sidhu Moosewala's murder accused sent to Silchar jail
Last Updated : सोमवार, 24 मार्च 2025 (12:29 IST)

मूसेवाला हत्याकांड के आरोपी को पंजाब से भेजा गया सिलचर जेल

मूसेवाला हत्याकांड के आरोपी को पंजाब से भेजा गया सिलचर जेल - Sidhu Moosewala's murder accused sent to Silchar jail
सिलचर। गायक सिद्धू मूसेवाला (Sidhu Moosewala) की हत्या के मामले में आरोपी जगदीप सिंह उर्फ ​​जग्गू भगवानपुरिया (Bhagwanpuria) को पंजाब से सिलचर सेंट्रल जेल भेज दिया गया है। अधिकारियों ने सोमवार को यह जानकारी दी। पंजाब पुलिस आरोपी को भटिंडा जेल से विशेष विमान से लेकर पहुंची और रविवार रात उसे यहां स्थित जेल ले जाया गया।ALSO READ: राष्ट्रपति मुर्मू आज से ओडिशा के 2 दिवसीय दौरे पर, अनेक कार्यक्रमों में लेंगी भाग
 
अधिकारी ने बताया कि खुफिया जानकारी और जांच के बाद उसे असम की जेल भेजा गया है। उन्होंने कहा कि जांच के दौरान मोबाइल फोन का इस्तेमाल करके जेल के अंदर से मादक पदार्थ तस्करी में उसकी कथित संलिप्तता सामने आई थी। साल 2022 में मूसेवाला की हत्या में कथित संलिप्तता के मामले के अलावा सिंह के खिलाफ 2012 से 128 मामले दर्ज हैं। इनमें हत्या के कई चर्चित मामले, जबरन वसूली, शस्त्र अधिनियम के साथ साथ एनडीपीएस अधिनियम से जुड़े 12 मामले शामिल हैं।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta