• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. Woman brutally murdered near DGP office in Andhra Pradesh
Last Modified: सोमवार, 24 मार्च 2025 (16:44 IST)

आंध्रप्रदेश में DGP कार्यालय के पास महिला की बेरहमी से हत्या

आंध्रप्रदेश में DGP कार्यालय के पास महिला की बेरहमी से हत्या - Woman brutally murdered near DGP office in Andhra Pradesh
Woman brutally murdered near DGP office in Andhra Pradesh: आंध्र प्रदेश में विजयवाड़ा-गुंटूर राष्ट्रीय राजमार्ग के पास पुलिस महानिदेशक कार्यालय के निकट 33 साल की एक महिला की बेरहमी से हत्या कर दी गई। पुलिस अधिकारी ने बताया कि मृतका की पहचान लक्ष्मी तिरुपतिअम्मा के रूप में हुई है, जो विजयवाड़ा के रानीगरी थोटा में रह रही थी और मूल रूप से प्रकाशम जिले के पामुरु शहर की निवासी थी।
 
उन्होंने बताया कि महिला के दो बच्चे हैं और माना जा रहा है कि वह एक ‘सेक्स वर्कर’ थी। अधिकारी ने बताया कि महिला का गला रेता गया था और शव को देखकर बहुत ज्यादा बर्बरता के संकेत मिले हैं। हमें संदेह है कि अपराध रविवार शाम साढ़े 7 से 8 बजे के बीच हुआ। घटनास्थल से आपत्तिजनक सामग्री भी बरामद की गई है।
 
अधिकारी के मुताबिक, महिला का शव गुंटूर जिले के कोलानुकोंडा गांव के बाहरी इलाके में राजमार्ग से लगभग 300 गज की दूरी पर मिला। गुंटूर के पुलिस अधीक्षक सतीश कुमार ने घटनास्थल का दौरा किया और फोरेसिंक व श्वान दस्ते को भी मौके पर भेजा गया है। (एजेंसी/वेबदुनिया)
Edited by: Vrijendra Singh Jhala 
ये भी पढ़ें
90 लाख से अधिक अद्यतन ITR दाखिल, सरकारी खजाने में आए 9118 करोड़ रुपए