मंगलवार, 25 मार्च 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. BSEB Bihar Board 12th Result 2025
Last Updated : मंगलवार, 25 मार्च 2025 (15:46 IST)

BSEB Bihar Board 12th Result 2025 : बिहार बोर्ड 12वीं रिजल्ट घोषित, 86.5 फीसदी विद्यार्थी पास

results
BSEB Bihar Board 12th Result 2025 : बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (BSEB) ने मंगलवार को बीएसईबी इंटर कक्षा 12वीं के नतीजों की घोषणा कर दी। बीएसईबी इंटर परीक्षा में शामिल होने वाले छात्र अपने अंक interresult2025.com पर देख सकते हैं।
 
बिहार बोर्ड इंटर परीक्षा में इस वर्ष 6,41,847 छात्राएं और 6,50,466 छात्रों ने हिस्सा लिया था। इसमें से 86.5 फीसदी विद्यार्थी पास हुए हैं। परीक्षा 38 जिलों में 1,677 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की गई थी। उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन 27 फरवरी से 8 मार्च तक किया गया था। आर्ट्स में 82.75 फीसदी, कॉमर्स में 94.77 और साइंस में 89.59 फीसदी स्टूडेंट्स पास हुए हैं। 

विज्ञान संकाय में प्रिया जायसवाल ने प्रथम स्थान हासिल किया। 12वीं के तीनों टॉपर विज्ञान संकाय से है। दूसरे स्थान पर अरवल के आकाश कुमार और तीसरे स्थान पर पटना के रवि कुमार है। कॉमर्स संकाय में भी वैशाली के हाजीपुर स्थित जे कॉलेज छात्रा रोशनी कुमारी ने 475 अंकों के साथ टॉप किया।
 
आर्ट्स में वैशाली के सेहन स्थि‍त बी.एन. उच्च विद्यालय की अंकिता कुमारी ने 473 अंकों के साथ 94.61 प्रतिशत नंबर हासिल किए। कोरानसराय, बक्सर के शाकिब शाह ने भी 473 अंक पाकर 94.61 प्रतिशत अंकों के साथ टॉप किया है।
 
बिहार बोर्ड इंटर रिजल्ट को परीक्षा में शामिल होने वाले छात्र अपने रोल नंबर और जन्म तिथि का उपयोग करके interresult2025.com और interbiharboard.com की मदद से अपने परिणाम को चेक कर सकते हैं।
edited by : Nrapendra Gupta