लखनऊ। उत्तर प्रदेश में सत्रहवीं विधानसभा के सदस्यों के शपथ ग्रहण अथवा प्रतिज्ञान करने के लिए 28 और 29 मार्च को पूर्वान्ह 11 बजे विधानसभा मंडप में व्यवस्था की गई है।
यह जानकारी विधानसभा के प्रमुख सचिव प्रदीप कुमार दुबे ने गुरुवार को यहां दी। उन्होंने बताया कि शपथ पत्रों अथवा प्रतिज्ञान-पत्रों का वितरण उसी दिन पूर्वान्ह 9 बजे से 11 बजे तक विधानसभा-मंडप के सभाकक्षों में किया जाएगा।
उन्होंने समस्त सदस्यगणों से अनुरोध किया है कि वे सभाकक्ष में संबंधित काउंटर पर रिटर्निंग ऑफिसर से मूल निर्वाचन प्रमाण पत्र प्रस्तुत करके अपना शपथ पत्र अथवा प्रतिज्ञान पत्र प्राप्त करने का कष्ट करें। (वार्ता)