• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. uproar over mcd standing committee elections
Written By
Last Modified: बुधवार, 22 फ़रवरी 2023 (23:40 IST)

AAP-BJP पार्षदों के बीच हाथापाई, पार्षदों ने एक-दूसरे पर फेंकी बोतलें

Mayor Election
नई दिल्ली। दिल्ली में एमसीडी के स्टैंडिंग कमेटी के चुनाव में फिर से हंगामा हो गया है। इस दौरान आम आदमी पार्टी और भाजपा के पार्षदों के बीच झड़प भी हुई। स्टैंडिंग कमेटी के सदस्यों के चुनाव दौरान यह हंगामा हुआ है।
 
इसे लेकर अरविंद केजरीवाल ने भी ट्‍वीट किया। केजरीवाल ने ट्‍वीट में कहा कि यह चौंकाने वाला और अस्वीकार्य है। 
 
आम आदमी पार्टी ने भाजपा पर हंगामा करने और मेयर पर हमला करने का आरोप लगाया है। खबरों के मुताबिक पार्षदों ने एक-दूसरे पानी की बोतलें फेंकी। खबरों के मुताबिक हाथापाई तक की नौबत आ गई।
ये भी पढ़ें
मंगल ग्रह पर एलियन जीवन हो सकता है, लेकिन क्या हमारे रोवर्स इसे खोज पाएंगे?