गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. Dont allow people coming from outside to impose CAA, NRC: Mamata Banerjee
Written By
Last Modified: बुधवार, 22 फ़रवरी 2023 (18:53 IST)

CAA-NRC को लेकर ममता बनर्जी का बड़ा बयान, कहा- BJP को दिल्ली से कर देंगे बाहर

CAA-NRC को लेकर ममता बनर्जी का बड़ा बयान, कहा- BJP को दिल्ली से कर देंगे बाहर - Dont allow people coming from outside to impose CAA, NRC: Mamata Banerjee
शिलांग। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री एवं तृणमूल कांग्रेस की प्रमुख ममता बनर्जी ने भारतीय जनता पार्टी (BJP) पर परोक्ष रूप से निशाना साधते हुए बुधवार को कहा कि उनकी पार्टी बाहर से आने वाले लोगों को पूर्वोत्तर राज्य के निवासियों पर नागरिकता संशोधन कानून (CAA) और राष्ट्रीय नागरिक पंजी (NRC) नहीं थोपने देगी। बनर्जी ने लोगों से उनकी पार्टी को वोट देने की अपील की। उन्होंने कहा कि मेघालय में टीएमसी को वोट दें, हम दिल्ली से भाजपा को बाहर करेंगे। 
 
बनर्जी ने मेघालय में एक चुनावी रैली में कहा कि बाहर से आने वाले लोगों को अपने ऊपर सीएए, एनआरसी लागू न करने दें।
 
उन्होंने राज्य में कोनराड संगमा सरकार पर राज्य में ‘विकास कार्य नहीं करने’ और ‘घोटाले’ में शामिल होने का भी आरोप लगाया।
 
उन्होंने कहा कि तृणमूल कांग्रेस (TMC) मेघालय का विकास कर सकती है... इस सरकार को बदलो... यहां कुछ भी नहीं है। मेडिकल कॉलेज नहीं है, इलाज के लिए बेहतर स्वास्थ्य व्यवस्था नहीं है, कोई विकास नहीं है, लेकिन घोटाले हैं।  (भाषा)
ये भी पढ़ें
WhatsApp का यह नया फीचर मचाने आ रहा है धमाल