• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. UP Police alerted after Delhi's Jahangirpuri violence case
Written By
Last Modified: रविवार, 17 अप्रैल 2022 (00:46 IST)

दिल्ली के जहांगीरपुरी हिंसा मामले के बाद UP पुलिस को किया अलर्ट

Violence
लखनऊ। दिल्ली के जहांगीरपुरी क्षेत्र में शनिवार को हुई हिंसा के बाद उत्तर प्रदेश में पुलिस को और अधिक सतर्कता बरतने के आदेश दिए गए हैं।

अपर पुलिस महानिदेशक (कानून-व्यवस्था) प्रशांत कुमार ने बताया कि जहांगीरपुरी में हुई हिंसक घटना के बाद उत्तर प्रदेश के सभी वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों से अपनी अपनी तैनाती वाले जिलों के संवेदनशील क्षेत्रों पर पैनी नजर रखने को कहा गया है।

उन्होंने कहा कि खासतौर पर दिल्ली से सटे जिलों के अधिकारियों से कहा गया है कि वह किसी भी अप्रिय घटना को नाकाम करने के लिए पूरी तरह तैयार रहें।

गौरतलब है कि दिल्ली के जहांगीरपुरी इलाके में शनिवार को हनुमान जयंती के मौके पर निकाली जा रही शोभायात्रा पर हमला किए जाने के बाद हिंसा फैल गई थी।(भाषा)
ये भी पढ़ें
Weather Update : पंजाब, हरियाणा, राजस्‍थान के ज्‍यादातर हिस्‍सों में भीषण गर्मी का प्रकोप बरकरार