• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. unseasonal rain in Gujarat
Written By
Last Updated :अहमदाबाद , सोमवार, 27 नवंबर 2023 (08:38 IST)

Weather Update : गुजरात में आकाशीय बिजली गिरने से 13 की मौत, बेमौसम बारिश से फसलें भी तबाह

Weather Update : गुजरात में आकाशीय बिजली गिरने से 13 की मौत, बेमौसम बारिश से फसलें भी तबाह - unseasonal rain in Gujarat
Weather Update : गुजरात में रविवार को तूफान और बेमौसम बारिश होने के बाद कई इलाकों में आकाशीय बिजली गिरने से कम से कम 13 लोगों की मौत हो गई और फसलें क्षतिग्रस्त हो गईं। राज्य आपातकालीन संचालन केंद्र द्वारा संकलित आंकड़ों के अनुसार, गुजरात की 251 तालुकाओं में से 220 में रविवार सुबह 6 बजे से 10 घंटों के अंदर 50 मिलीमीटर तक बारिश हुई, जिससे सामान्य जीवन अस्त-व्यस्त हो गया और फसलों को नुकसान हुआ।
 
अहमदाबाद शहर में सुबह 2 घंटे में 15 मिलीमीटर बारिश हुई। शहर में शाम को अधिक बारिश हुई, जिससे सप्ताहांत में लोग घरों में ही रहे। राजकोट में बारिश और ओलावृष्टि हुई, जहां स्थानीय लोगों को बेमौसम बारिश का आनंद लेते देखा गया।
 
अधिकारियों ने बताया कि बारिश से फसलों के नुकसान के अलावा सौराष्ट्र क्षेत्र के मोरबी जिले में फैक्टरियां बंद किए जाने से सिरेमिक उद्योग भी प्रभावित हुआ।
 
अधिकारियों ने कहा कि तेज हवा, बिजली व तूफान और बेमौसम बारिश से मेहसाणा, दाहोद, साबरकांठा, तापी, बोटाद, अमरेली और अहमदाबाद जिलों में कम से कम 13 लोगों की मौत हो गई।
 
अहमदाबाद में आईएमडी के मौसम विज्ञान केंद्र की निदेशक मनोरमा मोहंती ने कहा कि दक्षिण गुजरात के वलसाड, नवसारी, सूरत, डांग और तापी जिलों के साथ-साथ सौराष्ट्र क्षेत्र के भावनगर, बोटाद और अमरेली जिलों में दिन के दौरान भारी बारिश होने का अनुमान है।
 
उन्होंने पत्रकारों से कहा कि केवल रविवार को बारिश होने का पूर्वानुमान है। यह कल तक कम हो जाएगी और दक्षिण गुजरात व सौराष्ट्र जिलों के कुछ हिस्सों में केंद्रित रहेगी।

दाहोद में बिजली गिरने से 3 और भरूच में 2 लोगों की मौत हो गई। इसके अलावा अहमदाबाद, साबरकांठा, खेड़ा, पंचमहल, बोटाद, मेहसाणा, सुरेंद्रनगर और अमरेली में बिजली गिरने से 1-1 मौत की खबर है। अमरेली जिले में एक 16 वर्षीय लड़के की बिजली की चपेट में आ जाने के कारण मौत हो गई।
 
जानवर भी आए चपेट में : राज्य में बिजली गिरने से जानवरों की भी मौत की खबर है। अब तक कुल 39 जानवरों की मौत हो चुकी है. खेड़ा में सबसे ज्यादा 15 जानवरों की मौत हुई है। 
 
कहा कितनी बारिश : राज्य के 229 तालुका में सुबह 6 बजे से शाम 6 बजे तक बारिश हुई। 65 तालुकों में 1 इंच से 4.4 इंच तक बारिश हुई है। सबसे ज्यादा सुरेंद्रनगर के तालुका में 4 इंच बारिश हुई। सूरत शहर में साढ़े तीन इंच, भाभर और राधनपुर में ढाई इंच बारिश दर्ज की गई।
 
राजस्थान में हल्की बारिश : पश्चिमी विक्षोभ के कारण पिछले 24 घंटे के दौरान पश्चिमी राजस्थान के अलग-अलग हिस्सों में हल्की बारिश हुई।
 
मौसम विभाग के प्रवक्ता के अनुसार, इस दौरान सांचौर (जालौर) में ओलावृष्टि भी हुई। हालांकि, पूर्वी राजस्थान मुख्यतः शुष्क रहा।
 
उन्होंने बताया कि एक नए पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से पिछले 24 घंटे में जैसलमेर और बाड़मेर जिलों में हल्की बारिश दर्ज की गई है तथा सर्वाधिक आठ मिलीमीटर बारिश सेदवा, बाड़मेर में दर्ज की गई है।
 
उन्होंने बताया कि पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने से आज जोधपुर, उदयपुर, अजमेर, कोटा संभाग में मेघगर्जन के साथ बारिश होने की प्रबल संभावना है।
 
प्रवक्ता ने बताया कि उदयपुर और जोधपुर संभाग में कहीं-कहीं मध्यम से तेज बारिश व कहीं-कहीं ओलावृष्टि होने व तेज हवाएं भी चलने की संभावना है।
 
अधिकारी ने बताया कि बीकानेर व जयपुर संभाग में भी बादल छाए रहने तथा कहीं-कहीं हल्की बारिश होने की संभावना है।
 
उन्होंने बताया कि 27 नवंबर को भी कोटा, भरतपुर, अजमेर व जयपुर संभाग के कुछ इलाकों में मेघगर्जन के साथ बारिश हो सकती है।
 
विभाग के मुताबिक, 28 नवंबर से मौसम शुष्क रहने और तापमान में 2-4 डिग्री सेल्सियस की गिरावट होने की भी संभावना है तथा कहीं-कहीं कोहरा छाने के भी आसार हैं। एजेंसियां