• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. 61 thousand lightning strikes in Odisha in 2 hours, 12 people died
Written By
Last Updated : सोमवार, 4 सितम्बर 2023 (11:38 IST)

ओडिशा में 2 घंटे में 61 हजार बार गिरी बिजली, 12 लोगों की मौत, 14 घायल

ओडिशा में 2 घंटे में 61 हजार बार गिरी बिजली, 12 लोगों की मौत, 14 घायल - 61 thousand lightning strikes in Odisha in 2 hours, 12 people died
भुवनेश्वर। ओडिशा (Odisha) के भुवनेश्वर में आकाशीय बिजली (Lightning Strikes) ने कहर बरपाया है। शनिवार को लगभग दो घंटों में ओडिशा में 61 हजार बार बिजली गिरने से 12 लोगों की मौत हो गई और 14 घायल हो गए। बता दें कि राजधानी भुवनेश्वर में सबसे ज्यादा आकाशीय बिजली गिरने की घटना सामने आई। भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) द्वारा 7 सितंबर तक राज्य में चरम मौसम की चेतावनी जारी की गई है. तब तक इस तरह की स्थिति बनी रहेगी।

बता दें कि देशभर में मौसम का चक्र पूरी तरह से बदला हुआ नजर आ रहा है। दिल्ली में जहां गर्मी हो रही है, वहीं मध्यप्रदेश सूखे की मार झेलने की स्थिति में आ गया है, जबकि ओडिशा में बारिश का कहर जारी है।

टाइम्स ऑफ इंडिया के मुताबिक बंगाल की खाड़ी के ऊपर सक्रिय चक्रवाती सर्कुलेशन अगले 48 घंटों में कम दबाव वाले क्षेत्र में बदल सकता है और इसके प्रभाव से पूरे ओडिशा में बड़े पैमाने पर बारिश होने की संभावना है। IMD के अनुसार सप्ताह के अंत में बारिश की तीव्रता बढ़ने की संभावना है. IMD ने कहा है कि ‘7 सितंबर तक अधिकांश जिलों में भारी बारिश के लिए येलो अलर्ट जारी की गई है’

रिपोर्ट के मुताबिक भुवनेश्वर और इसके आसपास के इलाकों में शनिवार दोपहर बाद गरज के साथ लगातार बारिश जारी रही। इस दौरान आकाशीय बिजली भी गिरी। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर ओडिशा राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (OSDMA) ने कहा कि शाम 5.30 बजे तक करीब 61 हजार बार से अधिक बिजली गिरने की घटनाएं सामने आईं।
 
बता दें कि देशभर में मौसम का चक्र पूरी तरह से बदला हुआ नजर आ रहा है। दिल्ली में जहां गर्मी हो रही है, वहीं मध्यप्रदेश सूखे की मार झेलने की स्थिति में आ गया है, जबकि ओडिशा में बारिश का कहर जारी है।
Edited by navin rangiyal
ये भी पढ़ें
असम सरकार देगी 22 हजार सरकारी नौकरियां, सीएम सरमा ने की घोषणा