मंगलवार, 24 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Concerns over safety of Shimla IIAS raised after landslide
Written By
Last Modified: शिमला , रविवार, 20 अगस्त 2023 (13:21 IST)

हिमाचल में भूस्खलन ने बढ़ाई चिंता, शिमला IIAS परिसर में आई दरारें

हिमाचल में भूस्खलन ने बढ़ाई चिंता, शिमला IIAS परिसर में आई दरारें - Concerns over safety of Shimla IIAS raised after landslide
Landslides raise concern in Himachal : शिमला में वायसरीगल लॉज के बाहरी प्रांगण में भूस्खलन ने 149 वर्ष पुरानी ऐतिहासिक इमारत की सुरक्षा के बारे में चिंता खड़ी कर दी है। इस स्थान में भारतीय उच्च अध्ययन संस्थान (IIAS) है।आईआईएएस परिसर के कुछ हिस्से में दरारें आ गई हैं और एहतियाती कदम उठाए गए हैं।
 
यहां समर हिल में 14 अगस्त को हुए भूस्खलन से देवदार के बड़े-बड़े पेड़ उखड़ गए और एक शिव मंदिर ढह गया जिसमें 17 लोगों की मौत हो गई। ऐसा प्रतीत होता है कि यह भूस्खलन आईआईएएस के विस्तारित प्रांगण की परिधि से शुरू हुआ।
 
शिमला के उपायुक्त आदित्य नेगी ने बताया कि आईआईएएस परिसर के कुछ हिस्से में दरारें आ गई हैं और एहतियाती कदम उठाए गए हैं। उन्होंने कहा, आईआईएएस में भूस्खलन की आशंका है जिससे जान और माल का नुकसान हो सकता है। हमने राज्य के भूविज्ञानी को पत्र लिखकर आईआईएएस का निरीक्षण करने तथा इस संबंध में तत्काल एक रिपोर्ट सौंपने के लिए कहा है।
 
ऑब्जर्वेटरी हिल में स्थित वायसरीगल लॉज पहाड़ी को काटकर बनाया गया था और इसका मलबा ढलानों पर फेंक दिया गया जो वक्त के साथ ठोस बन गया है। मुख्य इमारत 1880 के दशक की शुरुआत में बनाई गई और यह 1884-1888 में वायसरॉय लॉर्ड डफरिन का निवास स्थान रहा।
 
यह इमारत अच्छी स्थिति में है। यह भीषण भूस्खलन मलबे के कारण हुआ जो रिसाव से दरकने लगा है। आजादी के बाद इस लॉज को राष्ट्रपति भवन का नाम दिया गया क्योंकि भारत के राष्ट्रपति गर्मियों के दौरान यहां आते थे तथा रहते थे।
Edited By : Chetan Gour (भाषा)
ये भी पढ़ें
Amarnath Yatra : सैद्धांतिक तौर पर समाप्त हुई अमरनाथ यात्रा, श्रद्धालुओं को शिरकत की अनुमति नहीं