• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. air india tragedy aaib expands probe team ex ops chief rs sandhu onboard as domain expert
Last Updated :मुंबई , रविवार, 20 जुलाई 2025 (23:04 IST)

Air India crash: AAIB ने अनुभवी पायलट आरएस संधू को हादसे की जांच में विशेषज्ञ के रूप में शामिल किया

Air India plane crash
वायुयान दुर्घटना अन्वेषण ब्यूरो (AAIB) ने अनुभवी पायलट और एयर इंडिया के पूर्व परिचालन निदेशक कैप्टन आरएस संधू को अहमदाबाद विमान दुर्घटना की जांच में विमानन विशेषज्ञ के रूप में शामिल किया है। सूत्रों ने रविवार को यह जानकारी दी। पिछले महीने हुई इस विमान दुर्घटना में 260 लोग मारे गए थे।
संधू, जो एयर इंडिया में बोइंग 787-8 बेड़े के लिए जांचकर्ता भी नामित किये गए थे, ने अब दुर्घटनाग्रस्त हो चुके 787-8 विमान -- वीटी एएनबी-- की 2013 में डिलीवरी ली थी। 12 जून को, अहमदाबाद से लंदन गैटविक जा रहा एयर इंडिया का बोइंग 787-8 विमान उड़ान भरने के तुरंत बाद दुर्घटनाग्रस्त हो गया था। एआईआईबी ने पूर्व में इस दुर्घटना की प्रारंभिक रिपोर्ट जारी की थी।
 
एक सूत्र ने ‘पीटीआई’ को बताया कि एएआईबी ने पिछले महीने अहमदाबाद में हुए एयर इंडिया बोइंग 787-8 विमान हादसे की चल रही जांच में अनुभवी विमानन विशेषज्ञ आरएस संधू को शामिल किया है। सूत्रों के अनुसार, एएआईबी ने हादसे की चल रही जांच में संधू से एक विशेषज्ञ के रूप में सेवा देने के लिए संपर्क किया था और उन्होंने इस प्रस्ताव पर सहमति दे दी।
एयर इंडिया में लगभग 39 वर्षों तक विभिन्न पदों पर रहे संधू, विमानन परामर्श फर्म ‘एविज़ियोन’ के संस्थापक हैं। उन्होंने टाटा समूह की एयरलाइनों के एकीकरण पर काम करने वाली एक टीम का भी नेतृत्व किया था। एएआईबी जांच में शामिल अन्य विशेषज्ञों के बारे में विवरण का अभी पता नहीं चल सका। संजय कुमार सिंह के नेतृत्व में पांच सदस्यीय टीम एयर इंडिया विमान दुर्घटना की जांच कर रही है। भाषा Edited by : Sudhir Sharma
ये भी पढ़ें
सड़क हादसों में 6 कांवड़ियों की मौत, 20 अन्य घायल