शनिवार, 14 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. lightning on ground during football match in jharkhand dumka
Written By
Last Modified: दुमका , रविवार, 24 सितम्बर 2023 (07:40 IST)

झारखंड में फुटबॉल मैच के दौरान मैदान पर गिरी बिजली, 2 दर्शकों की मौत

lightning
Jharkhand news in hindi : झारखंड के दुमका जिले में शनिवार शाम को एक फुटबॉल मैच के दौरान मैदान में आकाशीय बिजली गिरने से 2 दर्शकों की मौत हो गई जबकि 3 अन्य घायल हो गए।
 
मैदान पर यह घटना उस वक्त हुई, जब आंधी के साथ अचानक तेज बारिश शुरू हो गई और कई दर्शकों ने बारिश से बचने के लिए हंसडीहा इलाके में मैदान के बगल में बने एक तंबू के नीचे शरण ली। घायलों में से 2 की हालत गंभीर बताई जा रही है।
 
हंसडीहा थाने के प्रभारी अधिकारी जितेंद्र कुमार साहू ने बताया कि आकाशीय बिजली की चपेट में आकर शिवलाल सोरेन (32) और संतलाल हेमब्राम (20) की मौत हो गई जबकि तीन अन्य लोग घायल हो गए। सभी घायलों को सरैयाहाट समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया।
 
जिला नगर सर्जन बच्चा प्रसाद सिंह ने बताया कि घायलों में से एक को प्राथमिक उपचार देने के बाद छुट्टी दे दी गई जबकि दो अन्य को एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है। (भाषा)
Edited by : Nrapendra Gupta 
ये भी पढ़ें
एशियन गेम्स में भारत को एक और पदक, अब तक 5 मेडल जीते (live updates)