• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. congress appoints observers for 28 constituencies in karnataka candidates for ls elections
Written By
Last Updated : सोमवार, 25 सितम्बर 2023 (10:12 IST)

कांग्रेस ने कर्नाटक की 28 लोकसभा सीटों के लिए पर्यवेक्षकों की नियुक्ति की, संभावित उम्मीदवारों का करेंगे चुनाव

कांग्रेस ने कर्नाटक की 28 लोकसभा सीटों के लिए पर्यवेक्षकों की नियुक्ति की, संभावित उम्मीदवारों का करेंगे चुनाव - congress appoints observers for 28 constituencies in karnataka  candidates for ls elections
बेंगलुरु। कर्नाटक की सत्तारूढ़ कांग्रेस पार्टी ने राज्य की सभी 28 लोकसभा सीट के लिए शनिवार को पर्यवेक्षकों की नियुक्ति की जो 2024 के आम चुनाव के लिए संभावित उम्मीदवारों की विस्तृत जानकारी जमा करेंगे। उप मुख्यमंत्री डीके शिवकुमार ने कहा मंत्रियों को पर्यवेक्षक के तौर पर नियुक्त किया है जो अपने तय निर्वाचन क्षेत्र में जाएंगे और नेताओं से चर्चा करेंगे, बैठक करेंगे और संभावित उम्मीदवार की रिपोर्ट कर्नाटक प्रदेश कांग्रेस कमिटी को देंगे। शिवकुमार कांग्रेस की कर्नाटक इकाई के अध्यक्ष पद का भी कार्यभार संभाल रहे हैं।
 
ये बने पर्यवेक्षक : प्रियंक खरगे को बागलकोट सीट का, एनएस बोसेराजू को बेंगलुरु मध्य का, डॉ. जी परमेश्वरा को बेंगलुरु उत्तर का, के. वेंकटेश को बेंगलुरु ग्रामीण का, डॉ. शरण प्रकाश पाटिल को बेंगलुरु दक्षिण का, डॉ. शिवराज तंगदागी को बेलगावी का, सतीश जरकीहोली को विजयपुरा का, बी जेड जमीर अहमद खान को चिकबल्लापुर का, लक्ष्मी हेब्बलकर को धारवाड़ का, मंकल वैद्य को उडुपी-चिक्कमगलुरु का और के एस राजन्ना को शिवमोगा का पर्यवेक्षक नियुक्त किया गया है।
 
पिछले लोकसभा चुनाव (2019) में कर्नाटक की 28 सीट में से 25 पर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने जीत दर्ज की जबकि गठबंधन में लड़ी कांग्रेस और जनता दल यूनाइटेड (जदस) को एक-एक सीट मिली थी।