नैनीताल में भरभराकर गिरा दो मंजिला मकान
नैनीताल। शनिवार की दोपहर नैनीताल के चार्टन लॉज इलाके में एक दो मंजिला मकान भरभरा कर गिर गया। इससे चार्टन लॉज इलाके में अफरा-तफरी मच गई। आबादी के लिहाज से काफी घने इलाके में हुए इस भूस्खलन से अन्य मकानों को भी खतरा पैदा हो गया है।
स्थानीय लोग अवैध कब्जे हटाने में जुटी जेसीबी मशीन से हुई ड्रिलिंग को इसके गिरने का कारन बता रहे हैं। इस कारण पहाड़ी में हुए भूस्खलन के बाद करीब चार भवन पूर्ण रूप से क्षतिग्रस्त होकर मलबे में तब्दील हो गए हैंजबकि आधा दर्जन भवनों पर अब बड़ा खतरा मंडरा रहा है।
स्थानीय लोगों का कहना है कि बीते दिनों से नैनीताल में लगातार हो रही बारिश के बाद पहाड़ी में भूस्खलन की घटना देखने को मिल रही थी। जिसकी सूचना स्थानीय लोगों ने कई बार जिला प्रशासन को दी लेकिन अब तक क्षेत्र में पहाड़ी से हो रहे भूस्खलन को रोकने के लिए कोई कार्रवाई नहीं हुई।