• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. प्रादेशिक
  4. Two medicaps students drown in Narmada river
Written By
Last Updated : गुरुवार, 16 फ़रवरी 2017 (18:25 IST)

इंदौर के मेडीकेप्स के दो छात्रों की नर्मदा नदी में डूबने से मौत

Medicaps College
महेश्वर-इंदौर। इंदौर के मेडीकेप्स कॉलेज के दो छात्रों की आज महेश्वर में नर्मदा नदी में डूब जाने से दर्दनाक मौत हो गई। यह हादसा तिल बाणेश्वर घाट पर हुआ। डूबने वाले छात्र हैं भावेश पिता सुरेंद्र परिहार और राहुल पिता दामोदर मुकाती। 
मेडीकेप्स के 8-10 छात्रों का एक समूह पिकनिक मनाने के लिए गुरुवार को महेश्वर गया हुआ था। जब इसमें से कुछ छात्र नर्मदा नदी के तिल बाणेश्वर घाट पर पानी में उतरे, तब स्थानीय लोगों ने उन्हें समझाया भी कि आगे पानी गहरा है। तैरना नहीं आता है तो बाहर आ जाएं, लेकिन भावेश और राहुल नहीं माने। वे पानी की गहराई में चले गए।
 
इसके बाद दोनों ही छात्र गहरे पानी में डूब गए, जिसकी वजह से उनकी मौत हो गई। 20 साल का भावेश अलीराजपुर का रहने वाला था जबकि 21 साल का राहुल बड़वानी निवासी था।